विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2022

फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट है जान्हवी कपूर का ये को-ऑर्ड सेट

जान्हवी कपूर का बकाइन एथनिक को-ऑर्ड सेट बेहद शानदार है.

फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट है जान्हवी कपूर का ये को-ऑर्ड सेट
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जान्हवी कपूर खूबसूरत लग रही हैं
बाइकन को-ऑर्ड सेट में स्टनिंग है जान्हवी कपूर लुक
फेस्टिव सीज़न के लिए परफेक्ट है जान्हवी कपूर का ये आउटफिट

जान्हवी कपूर का वॉर्डरोब फेमिनिन ग्लैम, रेट्रो स्टाइल और अल्ट्रा-मॉडर्न सिल्हूट से भरा पड़ा है. वह जो कुछ भी पहनती हैं उसे अपना स्टाइलिश स्पिन देना पसंद करती हैं. वहीं दिवा शानदार एथनिक को-ऑर्ड सेट में अमेज़िंग लग रही थीं. सुंदर सिल्हूट में कलरफुल, सेक्विन डिटेलिंग के साथ उनका आउटफिट कमाल का लग रहा था. उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज़ को फ्लेयर्ड शरारा और शीर दुपट्टे के साथ पेयर किया था. दुपट्टे के बॉर्डर पर फेदर वर्क था जो काफी सुंदर लग रहा था. मिनिमल ग्लैम और ओपन सॉफ्ट कर्ल्स के लिए उनकी पसंद उनके लुक के साथ अच्छी लग रही थी.

एक अच्छा शिमर लहंगा स्टाइलिश स्टेटमेंट बनाने का सबसे अच्छा तरीका है, वहीं अभिनेत्री जान्हवी कपूर रोज़ गोल्ड नंबर में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने सेक्विन रोज़ गोल्ड लहंगा स्कर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने स्टोन एम्बेडेड ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था.

जान्हवी कपूर को ग्लैम टच काफी पसंद है और उनकी सार्टोरियल पसंद इसका सबूत है. एक शानदार सिल्वर साड़ी में, अभिनेत्री जान्हवी कपूर कुल फैशनिस्टा लग रही थीं. उन्होंने इस गॉर्जियस ड्रेप को स्कूप नेकलाइन ब्लाउज़ के साथ पेयर किया और स्टेटमेंट सिल्वर इयररिंग्स के साथ लुक को पूरा किया था.

एक और स्टाइलिश एथनिक नंबर में, अभिनेत्री जान्हवी कपूर ट्रेडिशनल सिल्हूट को फिर से डिफाइन कर रही हैं. दिवा को सी-ग्रीन कलर के एक आउटफिट में देखा गया. जिसमें उन्होंने लहंगा स्कर्ट के साथ कटआउट डिटेलिंग वाला प्लंजिंग नेकलाइन स्टोन एम्बेडेड ब्लाउज पहना था. इस आउटफिट में जान्हवी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com