विज्ञापन

जान्हवी कपूर से सेट पर मिलने आया कोई खास, एक्ट्रेस ने झट से लगा लिया गले, देखकर कहेंगे वाह क्या प्यार है

जान्हवी कपूर आज कल अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस दौरान उनसे सेट पर मिलने कोई खास आया.

जान्हवी कपूर से सेट पर मिलने आया कोई खास, एक्ट्रेस ने झट से लगा लिया गले, देखकर कहेंगे वाह क्या प्यार है
जाह्नवी कपूर से सेट पर मिलने आया कोई खास
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर का हाल ही में उनकी अगली फिल्म के सेट पर एक बेहद खास मेहमान ने स्वागत किया. शूटिंग के दौरान जान्हवी से मिलने उनका शिहत्ज़ू पालतू कुत्ता पांडा आया था. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने प्यारे डॉगी को गले लगाते हुए एक दिल को छू लेने वाली फोटो पोस्ट की. 'मिली' की एक्ट्रेस ने इस प्यारी तस्वीर को कैप्शन दिया, 'विजिटर्स ऑन सेट'. साथ ही एक लाल दिल वाला इमोजी भी लगाया. जान्हवी फिलहाल तुषार जलोटा की 'परम सुंदरी' में व्यस्त हैं. वह अपनी अगली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी. 

केरल के सुरम्य बैकवाटर्स में सेट की गई यह रोमांटिक कॉमेडी हंसी, अराजकता और अप्रत्याशित मोड़ का रोलरकोस्टर होने का वादा करती है. यह एक क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है जो एक ऐसी प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दो विपरीत दुनियाएं टकराती हैं, एक "उत्तर का मुंडा" एक "दक्षिण की सुंदरी" से मिलता है.

जान्हवी ने ये तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की.

जान्हवी ने ये तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की.

'परम सुंदरी' 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली है. इसके अलावा, जान्हवी के पास वरुण धवन के साथ 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' भी है. करण जौहर, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म के मुख्य कलाकारों में सान्या मल्होत्रा, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा शामिल हैं.

इसके अलावा, जान्हवी राम चरण की 'आरसी 16' की लीड रोल भी हैं. इस बीच जान्हवी ने लैक्मे फैशन वीक 2025 में डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए रैंप वॉक करके लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. जान्हवी काले रंग की फ्लोर-लेंथ रोब में बेहद खूबसूरत लग रही थीं, जिसमें पैडेड शोल्डर और कॉलर के साथ स्ट्रक्चर्ड, ब्लेजर जैसी सिलाई की गई थी.

रोब के साथ नीचे एक ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस थी, जिसमें सॉलिड ब्लैक पर शिमरी बांधनी प्रिंट था. चोली फॉर्म-फिटिंग थी और इसमें हाई थाई स्लिट के साथ स्वीटहार्ट नेकलाइन थी. जान्हवी ने इस लुक को स्टेटमेंट-लॉन्ग, डैंगलिंग ईयररिंग्स, अंडरस्टेटेड ग्लैम मेकअप और लंबे खुले बालों के साथ पूरा किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: