लिपस्टिक हर ब्यूटी किट और हमारे डेली ब्यूटी रूटीन की ज़रूरत होती है. हो सकता है कि हमारी मेकअप किट हर मायने में पूरी हो लेकिन जब बात लिपस्टिक की आती है तो इसके बिना हमारा मेकअप और किट दोनों अधूरे लगते हैं. बोल्ड रेड शेड्स को स्टॉक करने से लेकर लाइट नेचुरल शेड तक कोई भी लिपस्टिक क्यों न हो, इन्हें न कह पाना बेहद मुश्किल है. न्यूट्रल शेड्स कभी न खत्म होने वाले ट्रेंड के साथ-साथ आपके मेकअप लुक को बैलेंस करने का शानदार तरीका है. लाइट टेक्सचर से लेकर लंबे समय तक चलने वाले फॉर्मूलेशन तक, हमने आपके लिए बेस्ट न्यूट्रल लिपस्टिक लिस्ट क्यूरेट की है.
हमने आपके लिए चुनी हैं बेस्ट न्यूट्रल लिपस्टिक
अपनी ब्यूटी किट में इन अमेज़िंग न्यूट्रल लिपस्टिक को शामिल करें.
1. Lakme Lipstick
इंटेंस मैट कलर के साथ, यह लिपस्टिक फ्रेंच गुलाब के तेल के अर्क की अच्छाई से भरपूर है, जो आपके होंठों को नरीश करने में मदद करती है, और आपको सॉफ्ट मैट फिनिश देती है.
सॉफ्ट मैट फिनिश
यह लिपस्टिक सॉफ्ट मैट फ़िनिश देती है, जो आपके होंठों को लंबे समय तक मॉइस्चराइज़ रखती है.
2. Auric Beauty Mattifying Lip Liquid
लिक्विड फॉर्म्युलेशन के साथ, यह लिप शेड हाई डेंसिटी पिगमेंट के साथ आता है और यह होंठों को रिच कलर देता है. यह पैराबेन फ्री है.
हाईली पिगमेंटेड लिपस्टिक
इस लिपस्टिक का हाई पिगमेंटेशन इंटेंस कलर देता है, जिससे यह लंबे समय तक होंठों पर टिकी रहती है.
3. Blue Heaven Elegance Matte Lip Color
इंटेंस कलर के साथ आने वाली, यह लिपस्टिक वाटरप्रूफ फॉर्मूलेशन के साथ आती है और इसमें 6 घंटे तक का सुपर लॉन्ग स्टे है. इसमें स्मज प्रूफ फॉर्मूलेशन भी है.
लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक
लिपस्टिक का लंबे समय तक चलने वाला फॉर्मूलेशन आपको इसे बिना किसी परेशानी के लंबे समय तक चलने लायक बनाता है.
4. Maybelline New York Color Sensational Creamy Matte Lipstick
सॉफ्ट मैट क्रीम फॉर्मूला के साथ आने वाली, मेबेललाइन की यह लिपस्टिक नॉन-ड्राइंग और अनक्रैकेबल फिनिश के साथ आती है.
मॉइस्चराइजिंग लिपस्टिक
इस लिपस्टिक का क्रीमी मैट फॉर्मूला आपके होठों को पूरे दिन मॉइस्चराइज रखता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं