विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2024

डॉ. बीआर अंबेडकर ने बताया था क्या है असली पावर ऑफ एजुकेशन, एक नहीं दो नहीं हासिल की थीं इतनी डिग्रियां, वायरल हुई तस्वीर

ये लिस्ट शेयर की है यूट्यूबर ध्रुव राठी ने. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकते हैं कि जिंदगी के सारे चैंलेजेस को फेस करते हुए भी डॉ. अंबेडकर ने कितनी कामयाबी हासिल की थी.

डॉ. बीआर अंबेडकर ने बताया था क्या है असली पावर ऑफ एजुकेशन, एक नहीं दो नहीं हासिल की थीं इतनी डिग्रियां, वायरल हुई तस्वीर
डॉ. बीआर अंबेडकर ने बताया था क्या है असली पावर ऑफ एजुकेशन

Dr BR Ambedkar Degrees: संविधान निर्माता डॉ. बीआर अंबेडकर का नाम पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. उनके नाम पर देश की संसद में भी खूब सियासी घमासान हुआ. इन सारे सियासी घटनाक्रमों के बीच डॉ. बीआर अंबेडकर से जुड़ी एक लिस्ट तेजी से वायरल हो रही है. ये लिस्ट अपने आप में एक मिसाल है. उन लोगों के लिए जो खूब पढ़ना चाहते हैं. और, उन लोगों के लिए भी जो पढ़ाई से जी चुराते हैं. ये लिस्ट शेयर की है यूट्यूबर ध्रुव राठी ने. जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकते हैं कि जिंदगी के सारे चैंलेजेस को फेस करते हुए भी डॉ. अंबेडकर ने कितनी कामयाबी हासिल की थी.

डॉ. अंबेडकर की डिग्रियां

यूट्यूबर ध्रुव राठी ने इंस्टाग्राम पर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की एजुकेशन से जुड़ी ये लिस्ट जारी की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है पावर ऑफ एजुकेशन. और, साथ में लगाया है एक ब्लू कलर के हार्ट का इमोटिकॉन. ध्रुव राठी ने अपना ये ट्वीट बाबा साहेब को टैग भी किया है. इस लिस्ट के मुताबिक डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर के पास कुल 11 डिग्रियां थीं. जिसमें एक डिग्री एलिमेंट्री की थी जो उन्होंने 1902 में हासिल की. मैट्रिकुलेशन की डिग्री उन्हें 1907 में मिली. इसके बाद उन्होंने 1909 में इंग्लिश में इंटर किया. साल 1913 में उन्होंने बीए किया. 1915 में कोलंबिया यूनिवर्सिटी से एमए किया. इसी यूनिवर्सिटी से 1917 में पीएचडी की डिग्री हासिल की. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से 1921 में एमएससी की. 1920 में उन्होंने बार एड लॉ की डिग्री ली. बीच में वो जर्मनी की यूनिवर्सिटी में भी पढ़े. लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ही उन्होंने 1923 में डीएससी की. कोलंबिया यूनिवर्सिटी से 1952 में एलएलडी की और उस्मानिया यूनिवर्सिटी, हैदराबाद से 1953 में डीलिट की.

आज के लीडर्स के पास दस परसेंट भी नहीं

इस लिस्ट को देखकर एक यूजर ने लिखा कि आज के पॉलिटिशियन्स के पास इसकी दस परसेंट डिग्रियां भी नहीं हैं. एक यूजर ने लिखा कि फख्र की बात है इतने पढ़े-लिखे व्यक्ति ने हमारा संविधान बनाया. एक अन्य ने कमेंट किया कि एजुकेशन से ही अवसरों के दरवाजे खुलते हैं.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com