सदियों के मौसम शुरु होते ही अक्सर शरीर की स्किन में रूखेपन होने लगता है, खासकर इसका असर नाजुक स्किनों वाली जगह पर ज्यादा होता है. आप कितना भी मेकअप कर ले, लेकिन बेजान नजर स्किन बेजान नजर आती है. सर्दियों में अक्सर लोग होंठ की समस्या से जूझते हैं.सर्दियां शुरू होते ही नाजुक होठों पर परतदार छाले पड़ने की वजह से कोई भी लिपस्टिक कलर लगाने के बाद रुखे परतदार छाले उभर कर दिखते है. साथ ही होठ और भी तेजी से सुखने लगते है, जिसकी वजह से हमें काफी खिंचाव महसुस होती है. कई बार ड्राई होने के कारण होंठ से खून भी निकलने लगती है. अगर आप भी होंठों की ऐसी समस्या से जुझ रहे हैं तो ऐसे में आज हम आपको ऐसे लिप बाम के बारे में बताएंगे जो आपके होंठों की नमी को बरकरार रखेगा. ये 7 तरह के लिप बाम को आप हमेशा इस्तेमाल करें.
ड्राई होंठों के लिए ये 7 मॉइस्चराइजिंग लिप बाम
इन मॉइस्चराइजिंग लिप बाम का इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं.
1. C.O. Bigelow Rose Salve
ये लिप बाम आपके होंठों को ड्राई नहीं होने देगा. इसके साथ ही इसमें गुलाब के अर्क पाए जाते हैं जिसका इस्तेमाल शरीर के ड्राई स्पॉट पर भी किया जाता है.
2. Khadi Natural Herbal Watermelon Lip Balm
इस लिप बाम में शहद, बादाम का तेल और शीया मक्खन होते हैं जो होंठों को गहराई से मुलायम और पोषित बनाता है.
3. Carmex Moisturising Balm
यह मॉइस्चराइजिंग बाम एक क्लासिक वेरिएंट में अच्छी तरह से पसंद किया जाता है. इसमें कपूर और मेन्थॉल पाएं जाते हैं जो होंठों को ड्राई होने से बचाता है और साथ ही होंठों को गहराई से मुलायम भी बनाता है.
4. Blistex Lip Medex
यह लिप मेडेक्स ठंड के मौसम में होंठों को ड्राई नहीं होने देता. इसके साथ ही होंठों को कोमल और मुलायम बनाने में भी काफी मदद करता है.
5. Aquaphor Lip Repair
इस लिप बाम का इस्तेमाल कर आप अपने होंठों को तुरंत राहत पहुंचा सकते हैं. इसमें किसी प्रकार की खुशबू या परबेंस नहीं पाई जाती है. इसलिए यह होंठों पर तुरंत असर दिखाता है.
6. Forest Essentials Luscious Sugared Rose Petal Lip Balm
इस लिप बाम में कार्बनिक मोम और कोकम मक्खन के साथ शक्करयुक्त गुलाब की पंखुड़ी पाई जाती है जो होंठों को कोमल बनाने में मददगार साबित होता है.
7. Vaseline Original Pure Skin Jelly
ये बहुत ही लोकप्रिय पेट्रोलियम जेली है जो ड्राई होंठों को मुलायम बनाने में काफी मदद करती है और होंठों को तुरंत राहत पहुंचाती है.
अमेजन पर अन्य लिप केयर प्रोडक्ट्स के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं