विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2022

तारा सुतारिया की रिप्ड जींस और शीक क्रॉप्ड कोर्सेट न्यू फैशन ट्रेंड के लिए है परफेक्ट

तारा सुतारिया से सीखें शीक कोर्सेट को स्टाइल करने का तरीका.

तारा सुतारिया की रिप्ड जींस और शीक क्रॉप्ड कोर्सेट न्यू फैशन ट्रेंड के लिए है परफेक्ट
तारा सुतारिया स्टनिंग लग रही हैं

कोर्सेट का ट्रेंड हाल के दिनों में बॉलीवुड में धूम मचा रहा है. भूमि पेडनेकर और जान्हवी कपूर से लेकर राधिका मदान और वाणी कपूर तक, बॉलीवुड की कुछ सबसे फैशनेबल हस्तियां फैशन के इस ट्रेंड को अज़माकर नए फैशन गोल्स दे रही हैं. चाहे ये कोर्सेट ट्रेंड टी-शर्ट के ऊपर हो या जैकेट के साथ लेयर्ड हो, ये स्टाइल बेहद शानदार है. तारा सुतारिया इस ट्रेंड में शामिल होने वालीं एक और एक्ट्रेस हैं, वीकेंड पर आयोजित एक सेलिब्रिटी पार्टी के लिए, बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा ने हमें दिखाया कि वह कैसे डिफरेंट तरीके से कोर्सेट को स्टाइल कर सकती हैं.

42fmuql8

शहर के बाहर तारा सुतारिया 

तारा सुतारिया को क्रॉप्ड व्हाइट कोर्सेट पहने हुए देखा गया, जो उनकी टोर्सो लैंथ तक था. स्कल्पटेड हेमलाइन, लो नेकलाइन और सामने की ओर रिब्ड डिटेल के साथ, यह कोर्सेट पर क्रॉप्ड लेंथ का अबतक का सबसे बेस्ट स्टाइल था. तारा ने इस तरह से कोर्सेट को परफेक्ट तरीके से कैरी किया था. तारा ने इसे फ्लेयर्ड फिट और हेमलाइन के साथ हाई वेस्ट ब्लू रिप्ड जींस के साथ पेयर किया था. तारा ने आउटफिट के साथ ग्रे पॉइंटेड पंप्स की जोड़ी पहनी थी.

skj74md

तारा ने कैजुअल आउटफिट को अपने मेकअप लुक के साथ ग्लैम अप किया था. उन्होंने अपने हाइलाइटेड बालों को खुला रखा था. इस लुक के लिए तारा ने स्मोकी आई मेकअप चुना था. उन्होंने होंठों को ग्लॉसी करके मेकअप को न्यूट्रल रखा था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: