
ईशा गुप्ता अपने फैशन सेंस और स्टाइलिश अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्ट्रेस के अलग अंदाज की वजह से उनकी फैन फॉलोइंग में भी लगातार इजाफा हो रहा है. एक्ट्रेस को अच्छे से पता है कि अपने फैशन स्टेटमेंट को कैसे स्टाइल करना है. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उन्हें हैवी एम्बेलिश्ड ब्लाउज के साथ एक पेस्टल ब्लू साड़ी पहने हुए देखा जा सकता है. उन्होंने एक्सेसरी के तौर पर चोकर सेट पहना था. हालांकि, जिसने हमारा सबसे अधिक ध्यान खींचा वह था उनका मेकअप. एक्ट्रेस ने नोज और चिक्स को हाईलाइट किया और आउटफिट के साथ मैचिंग मेकअप में जलवा बिखेरा. आईज के लिए उन्होंने गोल्डन शिमरी आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और मस्कारा चुना. उनके होठों पर मौवे कलर ओवरऑल लुक के साथ अच्छा लग रहा था.
हम इस बात से पूरी तरह से सहमत हैं कि ईशा गुप्ता सही ढंग से जानती हैं कि बिना ओवरबोर्ड के अपनी ब्यूटी को कैसे निखारना है. उन्हें एक और शानदार एथनिक लुक में देखें. यहां उन्होंने रेड हैंड एंब्रॉयडरी वाला ब्लाउज पहना था और साथ में सिमिलर कलर का खूबसूरत दुपट्टा और लहंगा पहना था. उन्होंने ट्रेडिशनल लेयर्ड नेकपीस के साथ अपने लुक को और निखारा. अपने सटल कॉन्टूरिंग, ब्लश और डिफाइंड आईज के साथ, वह अमेजिंग लग रही थीं.
ईशा गुप्ता का मेकअप गेम हमेशा पॉइंट पर रहता है और क्यों नहीं! विंग्ड आईलाइनर उनका फेवरेट है. उन्होंने अपनी मां के क्लॉसेट से एक खूबसूरत पिंक सिल्क साड़ी चुनी, जिसमें ब्रॉड गोल्डन बॉर्डर था. एक्ट्रेस ने इसे उसी कलर के एल्बो-लेंथ ब्लाउज के साथ मैच किया था. उन्होंने अपने लुक को ट्रेडिशनल नेकलेस और ईयररिंग्स से कंप्लीट किया. मेकअप में ड्रामेटिक टच देने के लिए उन्होंने स्लीक विंग्ड आईलाइनर अप्लाई किया. मौवे लिप्स और ब्लैक बिंदी ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
ईशा गुप्ता एथनिक लुक्स में बेहद गॉर्जियस लगती हैं. जो चीज उनके इस लुक को कंप्लीट कर रही थी, वह उनके मेकअप का ब्रॉन्ज टच था. उन्होंने ब्रॉन्ज आईशैडो और पिंक ग्लॉसी लिप्स का ऑप्शन चुना. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा था. एक्ट्रेस ने मैचिंग ब्लाउज़ के साथ ब्लैक कलर का लहंगा पहना था और बॉर्डर पर इंट्रिकेट एम्ब्रॉइडरी वर्क और फ्रिंज के साथ भारी दुपट्टा शामिल था. वह एक चोकर सेट के लिए गईं, जिसने उन लुक को और शानदार बना दिया.
ईशा गुप्ता हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं