प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेला पिछले कुछ दिनों से आस्था और उत्साह का केंद्र बना हुआ है. देश की आम जनता, साधु-संतों और राजनीतिज्ञों से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटीज तक इस आस्था के समागम में डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. संगम में धर्म और आस्था की डुबकी लगाने वाले सेलिब्रिटी के लिस्ट में एक और नाम शामिल हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता बीते दिनों प्रयागराज पहुंच कर भगवा साड़ी में डुबकी लगाते हुए नजर आईं. इसके अलावा उन्होंने महाकुंभ में मौजूद गुरुओं से भी भेंट की और सनातन धर्म को लेकर कुछ ऐसा कहा कि वह अब चर्चा का विषय बना हुआ है.
'सनातनी के धर्म से आई हूं'
महाकुंभ पहुंच कर भगवा साड़ी में संगम में डुबकी लगाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान अपने प्रयागराज आगमन को लेकर कुछ बातें की जिसकी चर्चा अब चारों तरफ हो रही है. ईशा ने कहा कि बॉलीवुड एक्टर्स का काम एक्टिंग करना है, किसी और पर टिप्पणी देना नहीं है. इसीलिए वह कोई टिप्पणी नहीं देंगी. महाकुंभ आने के विषय पर एक्ट्रेस ने कहा कि वह यहां एक बॉलीवुड एक्ट्रेस की हैसियत से नहीं आई है. ईशा ने कहा कि वह सनातन धर्म के हैसियत और सनातनी के धर्म से आई हैं. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वह एक बेटी और भारतीय होने की हैसियत से महाकुंभ में शामिल होने के लिए आई हैं. एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने और लोगों से अपील की कि चाहे धर्म के लिए आए या कर्म के लिए आए, पर आए जरूर.
कई बॉलीवुड सेलेब्स लगा चुके हैं आस्था की डुबकी
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के अलावा कई और बॉलीवुड स्टार और सेलेब्स अब तक महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं. अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, रामदेव बाबा, कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा, मिलिंद सोमन, पूनम पांडे, अनुपम खेर, हिमानी शिवपुरी और तनीषा मुखर्जी जैसे कई सेलेब्स अब तक महाकुंभ पहुंच कर संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं. कोल्डप्ले कॉन्सर्ट के लिए भारत आए इंटरनेशनल स्टार क्रिस मार्टिन ने अपनी पार्टनर और एक्ट्रेस डकोटा जॉनसन संग संगम में डुबकी लगाई थी जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं