विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2022

इस फेस्टिव सीजन में ख़ुशी कपूर के इन 5 शानदार एथनिक आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन

ख़ुशी कपूर एथनिक आउटफिट्स में भी एक ट्रू फैशनिस्टा हैं और हमारे पास फेस्टिव सीज़न के लिए 5 स्टाइलिश लुक हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं.

इस फेस्टिव सीजन में ख़ुशी कपूर के इन 5 शानदार एथनिक आउटफिट्स से लें इंस्पिरेशन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ख़ुशी कपूर से एथनिक फैशन इंस्पिरेशन लें
ख़ुशी कपूर एथनिक आउटफिट्स में भी एक ट्रू फैशनिस्टा हैं
देखें, ख़ुशी कपूर के स्टनिंग लुक्स

खुशी कपूर बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जब से आगामी 'आर्चीज' की ऑफिशियल कास्ट का खुलासा हुआ है तब से फिल्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है. इन सबके बीच, ख़ुशी कपूर अपने हर वार्डरोब चॉइस के साथ सुर्खियों में बनी हुईं हैं. अपने शीक वेस्टर्न वियर, स्टाइलिश स्ट्रीट-स्टाइल फैशन से लेकर इंडियन वियर तक, दिवा हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. आइए एक नज़र डालते हैं उन सभी गॉर्जियस देसी लुक्स पर, जिसमें खुशी कपूर ने काफी सुर्खियों बंटोरी हैं.

5kv0lg5

ख़ुशी कपूर से एथनिक फैशन इंस्पिरेशन लें

स्टनिंग एथनिक वियर ऑप्शन पहने हुए, ख़ुशी ने हमारे दिलों पर कुछ आकर्षक छाप छोड़ी है. वह एक खूबसूरत पिंक लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं, जिसमें डेलिकेट व्हाइट एम्ब्रॉइडरी थी. उन्होंने लहंगे को शानदार ऑफ-शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ शीर स्लीव डिटेलिंग और स्पार्कली एम्बेलिशमेंट के साथ पेयर किया. एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ डैंगलिंग इयररिंग पहने थे, जो उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीट कर रहे थे.

क्या आपने देखा खुशी कपूर का सनशाइन येलो लहंगा? अर्पिता मेहता का शानदार लहंगा हर तरह से पेप्पी और स्टाइलिश था. एक्ट्रेस ने इसे एक मैटेलिक गोल्ड के बैकलेस ब्लाउज के साथ टीम्ड किया, जो सुपर शीक और ट्रेंडी था और एथनिक लुक में एक मॉर्डन ट्विस्ट जोड़ा. उन्होंने आउटफिट के साथ मैचिंग मेकअप किया. उनके डैंगलिंग इयररिंग ने लुक में चार चांद लगा दिए.

ख़ुशी कपूर हमेशा अपने शानदार आउटफिट से फैन्स का दिल जीत लेते हैं और अनीता डोंगरे का उनका गॉर्जियस इंडो-वेस्टर्न लहंगा इसका सबूत है. एक्ट्रेस ने एक एम्ब्रॉडर्ड व्हाइट और ब्लू कलर का लहंगा पहना था. लहंगा में लेयर्ड फ्लेयर और टाई डाई के साथ एक शीक क्रॉप टॉप के साथ शीर पैनल डिटेल्स थी. बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, ख़ुशी ने आउटफिट के साथ जाने के लिए डैंगलिंग इयररिंग और एक डेलिकेट नेकलेस चुना.

हमें खुशी कपूर की डीप ग्रीन और गोल्ड अनारकली आकर्षक लगी. इस खूबसूरत कुर्ते में फुल स्लीव्स, गोल्ड में हैवी वर्क वाली जरी एम्ब्रॉइडरी की गई थी. उन्होंने इसे एक गोल्ड वर्क नेट दुपट्टे के साथ टीम्ड किया, जो बेहद शानदार लग रहा था. अपने बालों को एक नीट बन में बांधते हुए, ख़ुशी ने एक नेकलेस पहना और ग्लैम्ड अप डेवी मेकअप का ऑप्शन चुना.

ख़ुशी कपूर के नॉन-फेस्टिव एथनिक वियर आउटफिट उतने ही क्लासी हैं. दिवा ने एक सिंपल पिंक और व्हाइट सलवार कमीज पहनी थी, जिसमें स्लीव्ड और हेमलाइन पर व्हाइट लैस वर्क था और वह बहुत खूबसूरत लग रही थी. फ्लोरल कुर्ता को प्लेन पिंक पैंट्स और ब्रीज़ी शिफॉन दुपट्टे के साथ टीमअप करते हुए ख़ुशी कपूर का ये लुक हमेशा की तरह बेहद स्टनिंग लग रहा था.

क्या आप भी खुशी कपूर की जबरदस्त एथनिक वॉर्डरोब से हैरान हैं?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: