विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2022

Symptoms of omicron : यहां जानिए ओमिक्रॉन के नए Variant का क्या हैं लक्षण

Omicron symptoms : आपको बता दें कि ये वैरिएंट (new variant) उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. ऐसे में हमें जान लेना चाहिए कि आखिर इस नए वैरिएंट के क्या-क्या लक्षण हैं, ताकि आप सतर्क रहें.

Symptoms of omicron : यहां जानिए ओमिक्रॉन के नए Variant का क्या हैं लक्षण
उल्टी, दस्त और पेट से जुड़ी समस्याएं होती हैं. यह वैरिएंट प्रतिरक्षा प्रणाली को भी इंफेक्ट कर देता है.

Symptoms of omicron: ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. ऐसे में लोगों के अंदर फिर से खौफ पैदा हो गया है. आपको बता दें कि चीन में कोरोना मामले में हुई वृद्धि की वजह से ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट बीएफ.7 (BF.7) आ गया है. इसने भारत की चिंता बढ़ा दी है. आपको बता दें कि ये वैरिएंट (new variant) उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. ऐसे में हमें जान लेना चाहिए कि आखिर इस नए वैरिएंट के क्या-क्या लक्षण हैं, ताकि आप सतर्क रहें.

ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट के लक्षण | New variant of omicron

- आपको बता दें कि इस नए वैरिएंट बीएफ.7 से अगर आप संक्रमित होते हैं तो सांस लेने में समस्या हो सकती है. इसके कारण बुखार, खांसी, गले में खराश, नाक बहना, कमजोरी और थकावट महसूस होती है. 

- इसके अलावा उल्टी, दस्त और पेट से जुड़ी समस्याएं होती हैं. यह वैरिएंट प्रतिरक्षा प्रणाली को भी इंफेक्ट कर देता है. इसलिए आपको थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है.

- इसपर हुए एक शोध के अनुसार, BF.7 से संक्रमित एक व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है. बाकी ओमिक्रोन वेरिएंट से सिर्फ 5 लोगों में संक्रमण फैलता था.   

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: