
सुहाना खान पहली बार किसी मैगजीन के कवर पेज पर छाई हैं. खास बात यह कि मैगजीन के इस एडिशन को उनके पापा शाहरुख खान ने अनविल किया. जी हां, 31 जुलाई रात को वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स (Vogue Beauty Awards 2018) के दौरान सुहाना के पापा शाहरुख खान ने बेटी के इस मैगजीन को प्रेज़ेंट किया. इस अवॉर्ड में शाहरुख खास के अलावा सैफ अली खान, कटरीना कैफ, ईशा गुप्ता, कंगना रनोत, विद्या बालन, रवीना ठंडन, दिया मिर्जा, यामी गौतम, सागरिका घाटगे, जहीर खान और जाह्नवी कपूर जैसे सेलेब्स पहुंचे.
सुहाना खान का रेड 'HOT' अवतार, लंदन में कुछ ऐसे मना रही हैं छुट्टियां
सुहाना खान का इस शूट में काफी ग्लैमरस अवतार में नज़र आईं. स्मोकी आईज़ और लंबे कर्ली बाल सुहाना को और भी खूबसूरत बना रहे थे. आप भी यहां देखिए सुहाना खान की मैगज़ीन शूट की वीडियो.
सारा तेंदुलकर के इन 10 फोटोज़ के आगे, फेल है जाह्नवी कपूर और अनन्या पांडे का स्टाइल
इस शूट को स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ ने स्टाइल किया है और मेकअप नम्रता सोनी से किया है.
वहीं, इस मैगज़ीन को हाथ में लेते हुए शाहरुख खान ने अपने सोशल अकाउंट पर Vogue को शुक्रिया कहा. सिर्फ पापा ही नहीं बल्कि मम्मी गौरी खान ने भी वोग (Vogue) को थैंक्स कहा और इस शूट की मेकिंग वीडियो भी शेयर की.
Sonam Ki Shaadi: जब दादी को देख सोनम की आंखें हुईं नम, अनिल कपूर ने किया अपने समधी के साथ भांगड़ा
वहीं, अभी हाल ही में सुहाना खान लंदन में समर हॉलिडे एंजॉय कर रही थीं. इस हॉलिडे में उनके साथ थे उनके कज़िन्स और छोटा भाई अबराम. इस वेकेशन के दौराना सुहाना रेड बिकिनी में नज़र आई थीं.
यहां देखें इस शूट की खास तस्वीरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं