विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2025

सुहाना खान के डेब्यू के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते पापा शाहरुख खान, इस वजह से टलती जा रही है फिल्म

शाहरुख खान पहली बार बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का फैन्स को बेसब्री से इंतजार है.

सुहाना खान के डेब्यू के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते पापा शाहरुख खान, इस वजह से टलती जा रही है फिल्म
शाहरुख खान और सुहाना खान पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे
Social Media
नई दिल्ली:

शाहरुख खान ने अपनी मचअवेटेड फिल्म किंग से फैन्स को एक्साइटेड कर दिया है. यह फिल्म अभी फ्लोर पर नहीं आई है, लेकिन 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है. हालांकि फिल्म को शुरुआत में ईद 2026 में प्रीमियर करने की प्लानिंग थी. लेकिन ताजा रिपोर्ट बताती हैं कि चल रहे प्रोडक्शन में रुकावटों के चलते इसे एक बार फिर से टाला जा सकता है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनने जा रही किंग की शूटिंग मई 2025 में शुरू होनी थी लेकिन शेड्यूल को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है. 

मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शूटिंग शुरू करने में देरी स्क्रिप्टिंग प्रोसेस में चल रहे बदलावों की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि शाहरुख स्क्रिप्ट से नाखुश हैं और सेट पर कदम रखने से पहले इसे परफेक्ट बनाना चाहते हैं, ताकि शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म को विजुअलाइज किया जा सके. 

एंटरटेनमेंट पोर्टल को एक सोर्स ने बताया, "स्क्रिप्टिंग का काम चल रहा है. मेकर्स यह ध्यान रखना चाहते हैं कि कैमरा शुरू होने से पहले उनके पास एक शानदार स्क्रिप्ट हो. किंग न केवल सुहाना को पहली बार बड़े पर्दे पर पेश कर रहा है, बल्कि पापा-बेटी की जोड़ी को भी साथ में पेश कर रहा है. इन बातों को ध्यान में रखते हुए शाहरुख चाहते हैं कि टीम कंटेंट को चमकाने और एक जबरदस्त फिल्म बनाने के लिए अपना समय ले. टीम अब जुलाई-अगस्त में शूटिंग शुरू करने की प्लानिंग कर रही है."

इससे पहले पीपिंगमून ने कहा था कि दीपिका पादुकोण को आने वाली इस फिल्म में कैमियो के लिए चुना गया है. बताया जा रहा है कि दीपिका को एक्शन फिल्म में सुहाना खान की मां के किरदार के लिए साइन किया गया है. शाहरुख और सुहाना के अलावा इस फिल्म में मुंज्या फेम अभय वर्मा भी हैं. माना जा रहा है कि अभिषेक बच्चन विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com