
सुहाना खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले ही सुहाना खान अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. सुहाना को हाल ही में एक क्लासिक लिटिल ब्लैक ड्रेस में देखा गया. इस ड्रेस को देखकर लगता है कि सुहाना बॉडीकॉन ड्रेसेस को काफी पंसद करती हैं. सुहाना को एक नाइट पार्टी के लिए इस ब्लैक ड्रेस में देखा गया था. इस ऑफ-व्हाइट "टच केयरफुल" फज़ी मिनी ड्रेस की कीमत 1.05 लाख रुपये के करीब है. सुहाना खान की ड्रेस के जरिए ब्रांड का बड़ा स्लोगन-बारिंग डिजाइन लैंग्वेज काफी ज़्यादा चमक रहा है. सुहाना की ये ट्रेंडी ड्रेस काफी सॉफ्ट और फजी है. उन्होंने अपनी ड्रेस के साथ शीक विनाइल हील्स और एक ब्लैक शनैल क्विल्टेड क्लच चुना था. उन्होंने अपने बालों को अपने सिग्नेचर टॉप नॉट में फेस-फ्रेमिंग स्ट्रैंड्स और अपने क्लासिक डेवी कॉम्प्लेक्शन मेकअप के साथ स्टाइल किया था.

शहर में सुहाना खान
सुहाना खान अक्सर अपनी स्टाइलिश बॉडीकॉन ड्रेसेस में नज़र आ जाती हैं. उनकी पहली फिल्म, ‘आर्चीज़' के लिए रैप पार्टी में वह एक रेड बॉडीकॉन ड्रेस में पहुंचीं. जिसमें सुहाना हमेशा की तरह क्लासिक लग रही थीं. वह अपने ड्रेसिंग सेंस से हमेशा अपने फैंस को इंस्पायर करती हैं.

शहर में सुहाना खान और खुशी कपूर
एयरपोर्ट रनवे पर भी सुहाना को उनकी बॉडीकॉन ड्रेस में देखा जा चुका है. सुहाना खान अपनी इस ट्रैवल ब्लूज़ रिब्ड कॉलर वाली बटन-डाउन मिडी बॉडीकॉन ड्रेस में कमाल की लग रही हैं. सभी एयरपोर्ट लुक्स की तरह, स्टाइलिश लक्ज़री हैंडबैग के बिना उनका लुक अधूरा है. अपने एयरपोर्ट लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने 3.9 लाख रुपये की कीमत वाला लुई वुइटन हैंडबैग चुना.

एयरपोर्ट पर सुहाना खान
बॉडीकॉन ड्रेसेस के लिए सुहाना खान का प्यार अक्सर हमें देखने को मिल जाता है. आप भी सुहाना से बॉडीकॉन ड्रेसेस के लिए टिप्स ले सकती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं