
आप बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको कड़ी मेहनत नहीं करनी पड़ेगी. निश्चित रूप से यह ग्लैमरस साइड है लेकिन फिर भी आपको शूटिंग के लिये पूरा टाइम देना होता है और कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया को टाइगर श्रॉफ के साथ लेट नाइट शूटिंग में बिजी देखा गया. उन्हें एक साथ देखकर काफी अच्छा लगा क्योंकि दोनों स्टार्स पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में साथ अभिनेय कर चुके हैं. इस फिल्म में दोनों की एक्टिंग की काफी सराहना हुई थी. लेट नाइट शूटिंग के दौरान तारा सुतारिया कम्फर्टेबल लुक में नज़र आईं. शूटिंग के बाद एक्ट्रेस के साथ फैन्स ने फोटोग्राफ क्लिक कीं. इस दौरान एक फैन ने उन्हें एक तस्वीर भी गिफ्ट की जिसमें उनका स्केच बना हुआ था. अब एक नज़र उनके आउटफिट पर, आपको तुरंत अंदाजा हो गया होगा कि ये उसी तरह का आउटफिट है जिसे हम लॉन्ग डे वर्क के बाद कैरी करना पसंद करते हैं. फिर भी, तारा एक ब्लैक Calvin Klein स्पोर्ट्स ब्रा में हमेशा की तरह स्टाइलिश दिखने में कामयाब रही, जिसे ग्रे ट्रैक पैंट और फुरी फ्लिप-फ्लॉप के साथ पेयर्ड किया गया था. ये लुक बात का सबूत है कि जब आप कैमरे के सामने नहीं होते हैं तब भी आप उतने ही शानदार दिख सकते हैं.

शहर से बाहर तारा सुतारिया
एक्ट्रेस इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. आपको उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी ग्लैमरस और बेहद खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिल जाएंगी. इंस्टाग्राम पर तारा की ज़्यादातर तस्वीरें भले ही ग्लैमरस स्केल पर हाई हों, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उनका ऑकेजनल कैजुअल फैशन लुक कम दमदार होता है. जब एक्ट्रेस ने क्रॉप्ड टॉप, जॉगर पैंट और बूट्स पहनें अपनी तस्वीर पोस्ट की तो फैन्स का दिल जीत लिया. इस लुक में वह बहुत प्यारी लग रही थीं.
तारा सुतारिया की एक तस्वीर की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई थी, इस फोटो में वह काफी अलग लुक में नज़र आईं थीं. इस दौरान एक्ट्रेस एक सिंपल व्हाइट टी-शर्ट, जींस और स्नीकर्स पहने दिखीं थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं