विज्ञापन

आदर जैन  ने एक्स तारा सुतारिया को 'टाइमपास' कहने पर दी प्रतिक्रिया बोले- वो मेरे लिए...

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी 21 फरवरी, 2025 को हुई. हफ़्ते भर तक चले विवाह समारोह की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रही. कपूर खानदान ने इस खास पल को बेहद खास बना दिया था.

आदर जैन  ने एक्स तारा सुतारिया को 'टाइमपास' कहने पर दी प्रतिक्रिया बोले- वो मेरे लिए...
आदर ने तारा को बताया पुरानी दोस्त
नई दिल्ली:

आदर जैन और अलेखा आडवाणी की शादी 21 फरवरी, 2025 को हुई. हफ़्ते भर तक चले विवाह समारोह की चर्चा सोशल मीडिया पर होती रही. कपूर खानदान ने इस खास पल को बेहद खास बना दिया था. आदर जैन और तारा सुतारिया ने 2019-2023 तक डेट किया, लेकिन आखिरकार उन्होंने रिश्ता खत्म कर लिया. आदर जैन और अलेखा शादी से पहले कुछ समय तक साथ रहे. हालांकि, शादी के एक फंक्शन में आदर जैन ने अलेखा के लिए अपने स्पीच में कहा, "मैं 20 सालों से टाइमपास कर रहा था." यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, उन पर अपनी एक्स तारा सुतारिया के को लेकर असंवेदनशील होने का आरोप लगाया गया. आदर जैन  ने अब इस पर बात की है और ETimes से कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया.आदर जैन ने कहा, "आपको वीडियो चलाना चाहिए. मैंने 20 साल कहा है."

उन्होंने आगे कहा, "इस बारे में पहले दिन से ही बहुत सी बातें लिखी गई हैं. हर कोई इस बारे में चुप रहा.  फिर लोग अपनी मर्जी से कुछ भी कहने की आज़ादी ले लेते हैं. यह उसके (अलेखा की ओर इशारा करते हुए) और उसके परिवार, मेरे और मेरे परिवार और उसके (तारा की ओर इशारा करते हुए) और उसके परिवार के लिए अनुचित है. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. सच तो यह है कि वह, अलेखा मेरे जीवन की सबसे पुरानी दोस्तों में से एक है. मैं उसका सबसे पुराना दोस्त हूं. जो कुछ भी लिखा गया है, उसके पीछे कोई सच्चाई नहीं है.

हम जिस परिवार से आते हैं, हमें हर तरह के लोगों का सम्मान करना सिखाया जाता है, चाहे वे किसी भी समाज से आते हों. हमारे लिए वर्ग और स्थिति मायने नहीं रखती. हम सभी का सम्मान करते हैं, हम सभी से प्यार करते हैं और हम सभी का ख्याल रखते हैं." उन्होंने कहा, मेरी बात को गलत समझा और उसमें से 10 सेकंड निकाल दिया गया. और फिर लोग अधूरी बातों को लेकर अपनी राय बनाते हैं. लोगों ने इसे कुछ और बना दिया और इसे किसी और की ओर मोड़ दिया. मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा अपने अतीत, अपने वर्तमान और अब अपने भविष्य का सम्मान करना सिखाया. हम इसी तरह से पले-बढ़े हैं और हमारा कभी भी किसी के प्रति ऐसा इरादा नहीं था.  

आदर जैन ने यह भी उल्लेख किया कि कभी-कभी दो लोगों के बीच कुछ चीजें ठीक नहीं होती हैं और यह ठीक है. उन्होंने दोहराया कि हर किसी का एक अतीत होता है और अगर कोई रिश्ता टूट जाता है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि कोई पलटकर दूसरे लोगों के बारे में बातें करना शुरू कर देगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: