
बेहतरीन लुक पाने में होंठों की खूबसूरती काफी अहम रोल निभाती है. होंठों पर कैसे और किस तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट को यूज करना है, इसका ध्यान रखा जाना बेहद जरूरी है. अक्सर सस्ते के चक्कर में लोग उन प्रोडक्ट्स को ब्यूटी किट का हिस्सा बना लेते हैं, जो बाद में नुकसान दे देते हैं. अब बात है आती है किस तरह के शेड को सिलेक्ट किया जाए. हम आपको 8 ऐसे बेस्ट लिप कलर्स की जानकारी देंगे जिन्हें यूज में लेकर आप अपनी लुक में चार चांद लगा पाएंगी. खास बात है कि इन 8 की खूबियों का जवाब नहीं है और ये रिजनेबल प्राइस पर आपको मिल रही हैं. जानें उनके बारे में...
ऑरेंज पील से बने फेस पैक स्किन के लिए हैं बेहद फायदेमंद
इन 8 लिप कलर्स को अपनी किट का बनाएं हिस्सा
1. Maybelline New York Liquid Lipstick - 80 Ruler
पिंक कलर ज्यादातर फेवरेट लिस्ट में शामिल रहता है और इस प्रोडक्ट का ये शेड आपकी लुक को और भी बेहतर बना देगा.
2. Daughter Earth Lip and Cheek Tint - Coffee Nude
ये एक नेचुरली टिंटेड कॉफी न्यूड शेड है, जिसे आप ट्राई करे बिना रह नहीं पाएंगी. इसे जरूर सिलेक्ट करें.
3. Swiss Beauty Stain Matte Lipstick - Orange Red
ये एक ऑरेंज रेड मेट लिपस्टिक है, जिसका शेड इतना बेहतरीन है कि इसे लगाकर आप पार्टी की शान बन सकती हैं.
4. Kiro Live-In Creamy Matte Lipstick - Pink Ginger Gold Dust
ये क्रीमी रोज गोल्ड लिपस्टिक न सिर्फ लाइटवेट है, बल्कि ये आपके होंठों पर एक गोल्ड शाइन लिक भी लाता है. इसका जवाब नहीं.
इन 5 लिप स्क्रब को अपनी ब्यूटी किट में जरूर करें शामिल
5. SUGAR Cosmetics Time To Shine Lip Gloss - 03 Mellow Kitty
शुगर कॉस्मेटिक्स का ये प्रोडक्ट एक शाइन लिप ग्लोज है, होंठों की खूबसूरती बढ़ाने के अलावा उन्हें मॉइश्चराइज भी रखता है.
6. Wet n Wild Megagloss Lip Gloss - Love Birds Affair
ये एक चैरी रेड लिप ग्लोज है, जो आपको बोल्ड लुक देगा. इसकी खासियत है कि ये लाइटवेट है और इसे लगाना काफी आसान है.
7. LAKME 9TO5 Primer + Matte Lip Color - Red Coat
इस लिप कलर की खासियत है कि इसे लगाकर आप दिन या रात कभी भी पाउट बनाकर सेल्फी ले पाएंगी.
8. MyGlamm LIT Creamy Matte Lipstick - Bellini
अगर आप रोज यूज किए जाने वाले कलर की तलाश में हैं, तो ये पीच न्यूड कलर आपकी इस कमी को पूरा कर सकता है. इसे अपनी किट में जरूर शामिल करें.
नोरा फतेही के इन बेहतरीन मेकअप लुक्स का जवाब नहीं, देखें
अमेजन पर दूसरी लिपस्टिक प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं