विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2018

इस ऐप पर किराए पर मिलते हैं बॉयफ्रेंड, लड़कियों को ये काम करना नहीं है Allowed

Rent A Boy|Friend ने कहा कि हमारे नाम पर ना जाए. इस साइट पर बॉयफ्रेंड आपको पब्लिक प्लेस में ही मिलते हैं, प्राइटेव जगहों पर नहीं.

इस ऐप पर किराए पर मिलते हैं बॉयफ्रेंड, लड़कियों को ये काम करना नहीं है Allowed
Rent A Boy|Friend
नई दिल्ली:

अभी तक आपने मैट्रिमोनियल या फिर डेटिंग साइट्स पर ही अपने पार्टनर को ढूंढा होगा. लेकिन अब एक और स्टेप आगे Rent A Boy|Friend नाम की साइट और ऐप दोनों लॉन्च हुए हैं जो आपको बॉयफ्रेंड किराए पर खरीदने में मदद करेगी. जी हां, तमाम डेटिंग साइट्स के बाद अब इंडिया में ये एक ऐसा ऐप लॉन्च हुआ है जिसकी मदद से कुछ वक्त के लिए किराए पर बॉयफ्रेंड लिया जा सकता है. 

Rent A Boy|Friend की एक इंस्टाग्राम पोस्ट के मुताबिक इसे 15 अगस्त को लॉन्च किया गया. इस ऐप के iOS/Android वर्जन को 24 अगस्त को शुरू किया गया. इसके अलावा इसका Youtube चैनल और वेबसाइट www.rentabf.in की भी शुरुआत की गई.

Blog: मैं, मेरा पति और उनके दोस्त

 

A post shared by Rent A Boy|Friend (@rabf24) on

इसके साथ ही पोस्ट में लिखा गया कि Rent A Boy|Friend के नाम पर ना जाए. इस साइट पर बॉयफ्रेंड आपको पब्लिक प्लेस में ही मिलते हैं, प्राइटेव जगहों पर नहीं. 

इस ऐप को 29  साल के कौशल प्रकाश ने लॉन्च किया है. यह ऐप अपनी सेवा फिलहाल मुम्बई/पुणे में देगा, जो लड़के और लड़कियों दोनों के लिए उपलब्ध है. Rent A Boy|Friend का मक्सद देश के लोगों को डिप्रेशन से मुक्त करना और लड़कों को रोज़गार दिलाना है. 

ट्रेनिंग के दौरान IAS ऑफिसर्स दे रहे हैं एक-दूसरे को दिल, अब तक कई जोड़ों ने रचाई शादी

Rent A Boy|Friend की टीम

 

A post shared by Rent A Boy|Friend (@rabf24) on

बेड पर पार्टनर को नहीं कर पा रहे संतुष्ट तो खाएं ये 5 फूड, समस्याएं होंगी दूर 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: