
रकुल प्रीत सिंह अपने उबेर स्टाइलिश वार्डरोब चॉइस के साथ लंबे समय से हमारे रडार पर हैं. चाहे फिल्म प्रमोशन हो, बीच हॉलिडे हों या अवॉर्ड सेरेमनी, रकुल फैशन में रहते हुए फैन्स को लुभाना जानती हैं. 'कटपुतली' 2 सितंबर 2022 को हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है और रकुल ने इसका प्रमोशन करते हुए अपने फैशन गेम को टॉप नॉच पर रखा है. एक्ट्रेस ने क्लोदिंग ब्रांड डैश और डॉट की एक स्टनिंग येलो कलर की मिनी ड्रेस पहनी थी. वन शोल्डर आउटफिट में एक एसिमेट्रिकल हेमलाइन के साथ वेस्टलाइन पर रैप डिटेलिंग थी. एक्सेसरीज के लिए रकुल ने गोल्ड हूप इयररिंग्स, स्टेटमेंट रिंग और स्ट्रैपी हील्स को चुना. बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, ग्लॉसी लिप्स के साथ रकुल का सिग्नेचर ग्लैम मेकअप और सटली आईज उनके मोनोक्रोमैटिक आउटफिट के लिए एकदम परफेक्ट थीं.
रकुल प्रीत सिंह के मोनोक्रोमैटिक लुक ने हमें पहले भी मेजर ड्रेसिंग इंस्पिरेशन दी है और हम उनके स्टाइल को बेहद पसंद करते हैं. रकुल को थ्री-पीस स्कर्ट सूट में बार्बीकोर ट्रेंड को आसानी से स्ले करते हुए देखा गया था, जिसमें रूच्ड वी-नेकलाइन वाला क्रॉप टॉप, फुल-स्लीव ब्लेज़र और हॉट पिंक के समान शेड में हाई वेस्ट मिनी स्कर्ट शामिल थी. यह आउटफिट डिजाइनर लेबल रीति राहुल शाह का था. उन्होंने आउटफिट के साथ डैंगलिंग इयररिंग्स और ट्रांसपेरेंट हील्स पहनी थी. एक्ट्रेस ने रोज़ी चीक टिंट, शिमरी आईलिड्स और ग्लॉसी पिंक लिप्स के साथ डेवी मेकअप का ऑप्शन चुना.
रकुल प्रीत सिंह ने हाल ही में डिजाइनर गौरी और नैनिका के कलेक्शन से एक ऑल-ब्लैक ड्रेस पहनी थी. मिडी ड्रेस में ऑफ-शोल्डर डिटेलिंग, केप जैसी स्लीव्स और प्लंजिंग नेकलाइन थी. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने हूप ईयररिंग्स और सिल्वर स्ट्रैपी हील्स को चुना. बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ते हुए, रकुल का इन्टेन्सिव आई मेकअप, वेल- कॉन्टूर्ड चीक्स और ब्राउन लिप कलर उनके एंसेम्बल के साथ एकदम परफेक्ट लग रहा था.
रकुल प्रीत सिंह की सार्टोरियल चॉइस स्टाइलिश और शीक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं