विज्ञापन

जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई पहुंचती हैं तो... आदमपुर एयरबेस से पीएम मोदी की हुंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्‍मन के कलेजे कांप जाते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि भारत माता की जय उद्घोष नहीं है, यह देश के हर सैनिक की शपथ है.

आदमपुर:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद दूसरी बार संबोधित किया. पीएम मोदी आज सुबह पंजाब के आदमपुर एयर बेस पहुंचे. इस दौरान उन्‍होंने सैनिकों को संबोधित किया और उनके समर्पण की सराहना की. पीएम मोदी ने सैनिकों का मनोबल बढ़ाते हुए भारत माता की जयकारे लगवाए और कहा कि इस जयघोष की ताकत अभी-अभी दुनिया ने देखी है. भारत माता की जय उद्घोष नहीं है, यह देश के हर सैनिक की शपथ है जो मां भारती की मान-मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है. यह देश के हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है, कुछ कर गुजरना चाहता है. साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की नीति, नीयत और निर्णायक क्षमता की त्रिवेणी है. 

पीएम मोदी ने कहा, "भारत माता की जय मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी. जब भारत के सैनिक मां भारती की जय बोलते हैं तो दुश्‍मन के कलेजे कांप जाते हैं."

हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती हैं: पीएम मोदी

उन्‍होंने कहा कि जब हमारी मिसाइलें सनसनाती हुई निशाने पर पहुंचती हैं, तो दुश्मन को सुनाई देता है- भारत माता की जय. जब हम सूरज उगा देते हैं, तो दुश्मन को दिखाई देता है- भारत माता की जय.  साथ ही उन्‍होंने कहा कि जब हमारी फौजें न्यूक्लियर ब्लैकमेल की हवा निकाल देती हैं, तो आकाश से पाताल तक एक ही आवाज गूंजती है- भारत माता की जय.

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने कहा, "मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि आप सभी अपने लक्ष्‍यों पर बिलकुल खरे उतरे हैं, पाकिस्‍तान में आतंकी ठिकानों और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए बल्कि उनके नापाक इरादे और उनके दुस्‍साहस दोनों की हार हुई है."

भारत की ओर नजर उठाने वालों का पीएम मोदी ने बता दिया अंजाम 

  • भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही 
  • भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा विनाश और महाविनाश.
  • जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, भारत की एयरफोर्स और भारत की नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को धूल चटा दी.
  • आपने पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां पाकिस्तान में बैठककर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. 
  • हम का एक मौका तक नहीं देंगे. हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें उनके बारे में तो सोचकर पाकिस्तान को कई दिन तक नींद नहीं आएगी.
  • कौशल दिखलाया चालों में, उड़ गया भयानक भालों में, निर्भीक गया वह ढालों में, सरपट दौड़ा करवालों में. यह पंक्तियां महाराणा प्रताप के प्रसिद्ध घोड़े चेतक पर लिखी गई हैं. लेकिन यह हमारे आधुनिक हथियारों पर भी फिट बैठती हैं.
Latest and Breaking News on NDTV

आज पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज: पीएम मोदी

साथह ही पीएम मोदी ने कहा कि जब वीरों के पैर धरती पर पड़ते हैं तो धरती धन्य हो जाती है, जब वीरों के दर्शन का अवसर मिलता है, तो जीवन धन्य हो जाता है. मैं सुबह-सुबह आपके दर्शन के लिए पहुंचा हूं. जब दशकों बाद भारत के इस पराक्रम की चर्चा होगी, तो उसके सबसे अहम अध्याय आप होंगे. आज पूरी दुनिया में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज सुनाई दे रही है.

आतंकी ठिकाने और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए...: पीएम मोदी 

  • हमारा दूसरा लक्ष्य पाकिस्तान के अंदर आतंकी ठिकानों को हिट करने का था, लेकिन पाकिस्तान अपने यात्री विमानों को आगे करके जो साजिश की, मैं कल्पना कर सकता हूं कि वह पल कितना कठिन रहा होगा. मुझे गर्व है कि आपने बहुत सावधानी और सटीकता से सिविलियन एयरक्राफ्ट को नुकसान किए बिना जवाब दे दिया. 
  • मैं गर्व से कह सकता हूं आप सभी अपने लक्ष्यों पर खरे उतरे हैं. 
  • पाकिस्तान में आतंकी ठिकाने और उनके एयरबेस ही तबाह नहीं हुए, उनके नापाक इरादे और उनके दुस्साहस दोनों की हार हुई है. 
  • ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए दुश्मन ने हमारे अनेक एयरबेस पर हमले की कोशिश की, लेकिन पाक के नापाक इरादे हर बार नाकाम हो गए. 
  • पाकिस्तान के ड्रोन, यूएवी, एयरक्राफ्ट और उसकी मिसाइलें हमारी एयर डिफेंस के सामने सबके सब ढेर हो गए.

धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा: पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि धर्म की स्थापना के लिए शस्त्र उठाना हमारी परंपरा है. जब हमारी बेटी-बहनों का सिंदूर छीना गया तो हमने आतंकियों के घर में उनके फन को कुचल दिया. वे कायरों की तरह छिपकर आए, लेकिन वे भूल गए कि उन्होंने जिन्हें ललकारा वह हिंद की सेना है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com