विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2022

रकुल प्रीत सिंह ने शानदार आउटफिट में फैन्स को बनाया दीवाना

रकुल प्रीत सिंह अपने स्टाइलिश अंदाज की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं

रकुल प्रीत सिंह ने शानदार आउटफिट में फैन्स को बनाया दीवाना

रकुल प्रीत सिंह का फैशन सेंस कमाल का है, वह शानदार एक्टिंग और स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने बेहद कम वक्त में अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है. हाल ही में एक फोटोशूट में, रकुल ने डिजाइनर लेबल शांतनु और निखिल से एक ब्लैक और रेड कलर का कंटेंपरेरी एसेंबल चुना और बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. आउटफिट में ब्लैक और रेड कलर में एक स्वीटहार्ट नेकलाइन और जोधपुरी स्टाइल ब्लैक हरेम बॉटम के साथ एक कोर्सेट टॉप था. उन्होंने इस आउटफिट को ब्लैक पॉइंटेड हील्स और डैंगलिंग इयररिंग्स के साथ पहना था. रकुल ने अपने सिग्नेचर मेकअप को सटल कोहल्ड आईज, शिमरी आईलिड्स और ग्लॉसी लिप कलर के साथ चुना.

हाल ही में, रकुल प्रीत सिंह ने एक बार फिर क्लासिक फ्यूज़न वियर का चुनाव किया. उन्होंने ट्रेडिशनल अटायर के साथ मॉर्डन ड्रेसिंग को मिक्स्ड किया, जिसमें डिजाइनर लेबल अनामिका खन्ना से ब्लैक और ग्रे शेड्स में एक पैचवर्क हैंड पेंटिड लहंगा स्कर्ट और एक शॉर्ट स्लीव्ड ब्लैक टी-शर्ट थी. उनकी ज्वेलरी में बैंग्लस और स्टेटमेंट इयररिंग्स शामिल थे. इसके साथ उन्होंने ब्लैक एंड व्हाइट स्नीकर्स पहने थे. रकुल का मैसी बन और मिनिमल मेकअप उनके लुक को कम्पलीट कर रहा था.

फिल्म 'थैंक गॉड' के प्रमोशन के दौरान रकुल प्रीत सिंह ने डिजाइनर लेबल रितिका मीरचंदानी के शरारा सेट को चुना और जलवा बिखेरा. आइवरी कलर्ड एम्ब्रॉयडेरिड सेट में फुल-स्लीव्ड पेप्लम टॉप के साथ प्लंजिंग नेकलाइन और पावर शोल्डर डिटेल्स थे, जिसे उन्होंने वाइड लेग शरारा पैंट के साथ पेयर किया था. उन्होंने व्हाइट कलर की बकल बेल्ट के साथ लुक में एक स्टाइलिश ऐज जोड़ा. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने स्टेटमेंट वाइट इयररिंग्स और मोजरी पहनी थी और इसे मिनिमल रखा था. खुले बालों के साथ उनका ग्लैमरस मेकअप स्टनिंग एसेंबल के लिए एकदम परफेक्ट था.


रकुल अपने चुने हुए हर आउटफिट में अपना पर्सनल स्टाइल जोड़ती हैं और उसे एफर्टलेसली कैरी करती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: