![हमेशा ब्यूटी क्वीन बनी रहीं प्रियंका: उनके 8 बेस्ट मेकअप मूमेंट हमेशा ब्यूटी क्वीन बनी रहीं प्रियंका: उनके 8 बेस्ट मेकअप मूमेंट](https://c.ndtvimg.com/2020-05/s9bme2og_priyanka-_625x300_05_May_20.jpg?downsize=773:435)
प्रियंका आज जिस मुकाम पर हैं उसके लिए उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है और हम सब उसके गवाह हैं. आज वो ग्लोबल सुपरस्टार, हैं उन्होंने मिस वर्ल्ड से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने तक खुद को बेहतरीन प्रतिभाओं का धनी बनाया है. ये सब उनके ब्यूटी गेम की वज़ह से है. सालों से हमने प्रियंका के मेकअप और फैशन सेंस को नोटिस किया है.
मेट गाला के कैंसिल होने बाद प्रियंका और उनकी लिटिल फ्रेंड ने एक थीम पार्टी 'प्रिटी-प्रिटी प्रिंसेज़' में जाने का फैसला किया. इस दौरान उन्होंने आईलाइनर, ब्लश और लिपस्टिक को शानदार तरीके से एप्लाई किया.
दमकती त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, होगा फायदा!
ये उस वक्त की शानदार तस्वीर है जब साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा ब्यूटी क्वीन बनी. उन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम कर हमें गर्व का अनुभव कराया. इस दौरान उन्होंने जो आईकॉनिक ब्लू क्राउन पहना था वो तो मेमोरेवल है ही, लेकिन आपको पता इसके अलावा क्या और चीज़ है जिसकी हम बात कर रहे हैं? वो खास चीज़ है सालों पहले का प्रियंका का मेकअप लुक.
प्रियंका चोपका के टॉप मेकअप लुक्स
आईए पीछे मुड़कर प्रियंका के उन 7 मेकअप लुक्स को देखते हैं जिनके हम सालों से गवाह बने हैं.
डुअल ग्राफिक लाइनर, प्लम पिंक पाउट और कॉन्कर्ड चीक्स जिसे हाईलाइट किया गया है. ये प्रियंका का कान्स 2019 का लुक है.
प्रियंका का शूट डे ग्लैम, ग्लॉसी ब्रॉन्ज लिड्स जिसमें ब्रोज़ को बैक की तरफ ब्रश किया गया है, साथ रस्ट पाउट और वेबी लॉब उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है.
स्पार्कलिंग सिल्वर फॉइल मेकअप के साथ, सेटिन पिंक पाउट और रेट्रो स्टाइल के ज़रिए प्रियंका ने रेड कारपेट पर पूरा शो अपने नाम कर लिया.
बेस्ट स्किनकेयर के लिए अपनाएं ये 10 होम रेमेडीज, पिम्पल्स को होंगे दूर
मेट गाला अभी भी हमारे दिमाग में है, उस दौरान उनका गिल्डिड आउटफिट जिसमें उन्होंने अपनी आंखों पर गोल्ड फॉइल मेकअप और बरगंडी लिप्स के साथ खुद को तैयार किया था. 2018 के इस इवेंट में भी उनका लुक बेहद शानदार रहा.
थिक लैशेज़ के साथ प्रियंका की शिमरी शैंपेन आईज़ और मेटालिक पिंक लिपस्टिक ने संडे का बेस्ट लुक दिया.
हेला फियरसे लुक में प्रियंका ने थिकी विंग्ड आईलाइनर, अपडू हेयरस्टाइल और न्यूड लिपस्टिक को अपनाया.
उनके न्यूट्रल लुक में चीक्स पर कलर का टच, नियॉन ब्लू आईलाइनर शामिल है.
इस लुक में वो ग्लैम गॉडेस लग रही हैं. इस लुक में उन्होंने वॉयलेट टोन्ड आईज़ के साथ फ्यूशिया पाउट और बालों को मैसी वेव्स में रखा है.
दमकती त्वचा के लिए यूं घर पर बनाएं नारियल का तेल, जानें फायदे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं