
Dead skin सेल्स साफ होने में, सेल्यूलर टर्न ओवर को तेज होने में मदद मिलती है इस फेशियल से.
Facial tips : कोई भी तीज त्योहार हो उसमें महिलाएं अपनी ग्रूमिंग करना नहीं भूलती हैं. खुद को खूबसूरत दिखाने के लिए वो खूब जतन करती हैं. कभी घर में तो कभी पार्लर की दौड़ लगाती रहती हैं. कुछ कॉमन ब्यूटी ट्रीटमेंट (Beauty treatment tips) जो महिलाएं कराती ही हैं वो है क्लीनअप और फेशियल. आजकल ब्यूटी ट्रीटमेंट में मेडी फेशियल (media facial) बहुत ट्रेंडिंग है, तो चलिए जानते हैं उसके बारे में.
मेडी फेशियल क्या है
- दरअसल यह एक फेशियल है जो सामान्य फेशियल से बेहतर होता है.जिसमें एडवांस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि ये फेशियल किसी एक्सपर्ट से कराना चाहिए. यह ज्यादा अच्छा परिणाम देने में समर्थ होता है.
- मेडी फेशियल कराने से कुछ विशेष समस्याओं का निवारण करने में लाभदायक है, जैसे सन डैमेज, डिहाइड्रेशन, सेंसिटिव स्किन आदि. यह सामान्य फेशियल के मुकाबले काफी ज्यादा प्रभावशाली भी है.
- मेडी फेशियल स्किन टोन, टेक्सचर, कॉलेजन प्रोडक्शन आदि को बेहतर करने में सहायक है. इस मेडी फेशियल में एडवांस्ड लेजर, लाइट डिवाइस, एक्सफोलिएशन तकनीक जैसे वॉटर जेट आदि जैसी तकनीक का प्रयोग करते हैं.
- डेड स्किन सेल्स साफ होने में, सेल्यूलर टर्न ओवर को तेज होने में मदद मिलती है इस फेशियल. अगर एक बेहतर स्किन केयर के साथ इस प्रक्रिया का पालन किया जाए, तो इसके नतीजे भी काफी अच्छे देखने को मिल सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह मुंबई के जुहू पीवीआर में दिखीं
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं