
नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने पिछले हफ्ते ऐलान किया वे माता-पिता बनने वाले हैं. नेहा और अंगद ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर को शेयर कर ये गुड न्यूज दी. हालांकि ये बात और है कि दोनों ने भले ही इस खुशखबरी को अभी लोगों से शेयर किया हो, लेकिन नेहा के कपड़े और स्टाइल देखकर उनके फैन्स पहले से ही प्रेग्नेंसी का अंदाजा लगा रहे थे. खैर, जो भी हो हम तो यही कहेंगे कि नेहा अपने स्टाइल और फैशन की बदौलत इस ख़बर को काफी हद तक छिपाने में कामयाब रहीं.
बहरहाल, यही वो तस्वीर है जिसके जरिए नेहा और अंगद ने प्रेग्नेंसी का ऐलान किया:
नेहा और अंगद हाल ही में छुट्टियां मनाने मालदीव गए थे. इस दौरान नेहा ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो शेयर कीं, जिन्हें देखकर साफ लग रहा था कि वो अपना बेबी बंप छिपाने की कोशिश कर रही हैं. फ्री फ्लोइंग कपड़ों, कभी बैग से तो कभी पति को सामने रखकर खिंचवाई गई फोटो इसी गुड न्यूज की ओर इशारा कर रही थीं. चाहे जो भी हो नेहा अपनी हर ड्रेस में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही थीं.
पायल सिंह के डिजाइन किए हुए इस पाम प्रिंट काफ्तान में नेहा रिलैक्स और कूल नजर आ रही थीं:
इस फोटो में नेहा और अंगद कलर कॉन्ट्रास्ट में नजर आ रहे हैं. यहां पर अंगद ने कुछ इस तरह नेहा का बेबी बंप छिपाया:
डिजाइनर साक्षी & किन्नी की इस फ्लोरल और बांधनी प्रिंट ड्रेस में नेहा धूपिया बेहद हसीन लग रही हैं.
एक बार फिर बैग ने कमाल दिखाया और नेहा अपना बेबी बंप छिपाने में कामयाब रहीं.
मुंबई वापस आ चुकीं नेहा इस वाइट और येल्लो मैक्सी ड्रेस में गजब ढा रही थीं. ये ड्रेस का कमाल है या प्रेग्नेंसी ग्लो?
पिछले दिनों बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान नेहा डिजाइनर गौरव गुप्ता की इस शिमरी मैक्सी ड्रेस में नजर आईं.
अब हम ये तो साफ-साफ नहीं कह सकते कि नेहा धूपिया वाकई में अपना बेबी बंप छिपा रही थीं या नहीं, लेकिन इतना जरूर है कि वो बेहद खूबसरत लग रही हैं. हमारी ओर से नेहा और अंगद को जिंदगी इस नए चैप्टर के लिए ढेरों शुभकामनाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं