विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2022

इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहीं हैं मौनी रॉय, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीरें

मौनी रॉय एक स्टनिंग मोनोक्रोम स्विमसूट और टाई-अप स्कर्ट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

इन दिनों मालदीव में वेकेशन एंजॉय कर रहीं हैं मौनी रॉय, सामने आई ये खूबसूरत तस्वीरें
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मौनी रॉय का ब्रीज़ी लुक इस बीच के लिए एक दम परफेक्ट है
मौनी रॉय इस लुक में बेहद स्टनिंग लग रही हैं
इस लुक से उन्होंने अपने फैंस को अपना दीवाना बना लिया

एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने शानदार स्टाइल और फैश सेंस की वजह से जानी जाती हैं. इन दिनों उनका स्टाइलिश बीच लुक खूब सुर्खियों बंटोर रहा है. पेपी कलर्स से लेकर म्यूट टोन तक मौनी का वेकेशन स्टाइल सभी का मिक्सचर है. और इस बार वह एक स्टनिंग ग्रे मोनोक्रोम स्विमसूट में सभी का ध्यान खींच रही है. उन्होंने टाई-अप स्कर्ट के साथ लुक को टीमअप किया, जिसमें स्टनिंग साइड स्लिट था. एक्ट्रेस खुले बालों और मिनिमल मेकअप में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. स्विमसूट में एक हाल्टर नेकलाइन और एक कटआउट पैटर्न था, जिसने उनके लुक को और निखार दिया. बीच फैशन को स्ले करने के लिए इस शीक और आसान लुक से बेहतर क्या हो सकता है?

इन दिनों मौनी रॉय मालदीव में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं और अपनी खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शेयर भी कर रही हैं. एक्ट्रेस साड़ियों और एथनिक स्टाइल को कितना पसंद करती हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं हैं. एक्ट्रेस ने इस बार अपने स्टनिंग बीच स्टाइल में ग्लैम का तड़का लगाया, वह एक खूबसूरत पिंक मिनी नंबर पहने हुए देखी गईं, जिसमें कटआउट डिटेलिंग के साथ एक कॉर्सेट स्टाइल था. ड्रेस के फिट और फ्लेयर स्टाइल ने इसे और भी आकर्षक बना दिया. स्ट्रैपी नंबर में एक स्वीटहार्ट नेकलाइन थी, जिसने ओवऑल लुक में ओम्फ ऐड किया.

मोनोक्रोम फैशन का इन दिनों क्रेज है. और उसी के लिए एक मजबूत मामला बना रही है एक शानदार इलेक्ट्रिक ब्लू ड्रेस में एक्ट्रेस मौनी रॉय. एक्ट्रेस ने एक सुंदर, इलेक्ट्रीफायिंग ब्लू बॉडी-हगिंग ड्रेस में स्टाइलिश अंदाज में जलवा बिखेरा. स्ट्रैपी नंबर में एक थाई हाई स्लिट और एक फ्लैटरिंग फिट थी, जिसने इसे और अधिक आकर्षक बना दिया. मिनिमल मेकअप और स्लीक ओपन ट्रेस के लिए उनकी पसंद पूरी तरह से उनके स्टाइल के अनुकूल थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: