विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2022

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में अमेज़िंग लग रही हैं मलाइका अरोड़ा

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अबीर एन नानकी के लेबल लिमरिक के लिए शो स्टॉपर बनीं.

प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में अमेज़िंग लग रही हैं मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा ने रैंप पर बिखेरा जलवा

मलाइका अरोड़ा एक अमेज़िंग फैशनिस्टा हैं. वह अपने वार्डरोब ऑप्शन से अपने फैंस को कभी निराश नहीं करती हैं. चाहे रेड कार्पेट इवेंट हो, बॉलीवुड बर्थडे पार्टी हो या फिर गर्ल गैंग के साथ ब्रंच डेट हो, मलाइका की फैशन चॉइस हमेशा टॉप पर रहती है. हाल ही में, एक्ट्रेस FDCI x लैक्मे फैशन वीक में लेबल लिमरिक बाय अबीर और नानकी के लिए शो स्टॉपर बनीं थीं. मलाइका ने लिमरिक के आर्टोपिया कलेक्शन का शानदार को-ऑर्ड सेट पहना था. प्रिंटेड रॉयल ब्लू नंबर में स्ट्रैपी ब्रालेट और फिगर-हगिंग स्कर्ट थी. उन्होंने को-ऑर्ड सेट को एक केप के साथ जोड़ा था, जो एक समान प्रिंट के साथ आया था. मलाइका ने अपने ब्राउन हेयर को खुला रखा था, और उन्होंने न्यूड मेकअप किया था. दिवा ने अपने आउटफिट को गोल्डन हुप्स के साथ एक्सेसराइज़ किया था. 

l7puaefo

रैंप पर मलाइका अरोड़ा

गोल्ड या सिल्वर के बीच किसी एक को चुनना काफी मुश्किल होता है लेकिन मलाइका अरोड़ा ने अपने सीक्वेंस स्ट्रेट सिल्हूट वाले गाउन में दोनों रंगों को शामिल किया. मलाइका ने एम्ब्रॉयडर्ड आउटफिट को बेहतरीन तरीके से असेंबल किया था. उनके लहराते बाल और डेवी स्किन मेकअप उनके लुक में चार चांद लगा रहा थे. 

मलाइका अरोड़ा कभी भी एक्सपेरिमेंट करने और फैशन को नया रूप देने से नहीं कतराती हैं. यहां, एक्ट्रेस को एक शानदार पिंक को-ऑर्ड सेट में देखा जा सकता है. मलाइका ने पिंक ब्लेजर स्टाइल का क्रॉप टॉप पहना था जिसमें व्हाइट कॉलर और हार्ट शेप बटन थे. उन्होंने इसे मैचिंग मिनी स्कर्ट के साथ जोड़ा था, जिसमें बटन-डाउन डिटेलिंग थी. अपने चिक लुक को एक्सेसराइज़ करने के लिए मलाइका ने गोल्डन डैंगलर इयररिंग्स और रिंग्स चुनी थी.

हम हमेशा मलाइका अरोड़ा और उनके बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट से प्रभावित होते हैं. उन्होंने शिमरी पैंटसूट पहनकर हमें हैरान कर दिया था. स्काई ब्लू कलर के आकर्षक शेड में हर तरफ सेक्विन वर्क के साथ, सेट में फुल स्लीव ब्लेज़र, स्कार्फ डिटेलिंग के साथ एक टॉप और लूज़ फिट पैंट की एक जोड़ी शामिल थी. मलाइका ने डैंगलर इयररिंग्स के साथ लुक को कम्पलीट कियास था. और शिमरी आईलैशैज़, चमकदार ब्राउन लिप्स और आंखों के लिए लाइट कोहल के साथ उन्होंने डेवी मेकअप किया था. 

अपने ग्लैमरस अंदाज़ से मलाइका अरोड़ा ने हमें बताया कि "येलो इतना मेलो कलर नहीं है". मलाइक इस फ्लोई लेमन येलो गाउन में प्लंजिंग काउल नेकलाइन और लेस डिटेलिंग के साथ कमाल की लग रही हैं. आउटफिट में हाई थाई स्लिट भी है जो इस ड्रेस को ग्लैमरस टच दे रहा है. मलाइका के ग्लैम पिक्स में कॉपर आईशैडो, स्मोकी आई मेकअप और होठों पर न्यूड ग्लॉसी कलर शामिल था.

मलाइका अरोड़ा हमेशा ही हमारे लिए एक शो स्टॉपर हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: