विज्ञापन

National Dengue Day 2025: डेंगू के मच्छरों से इस तरह बचाएं परिवार को, ये नुस्खे घर में नहीं आने देंगे एक भी Mosquito 

National Dengue Day Theme: डेंगू का बुखार जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसे में डेंगू से बचे रहना बेहद जरूरी होता है. आज राष्ट्रीय डेंगू दिवस के मौके पर जानिए किस तरह डेंगू से बचकर रह जा सकता है. 

National Dengue Day 2025: डेंगू के मच्छरों से इस तरह बचाएं परिवार को, ये नुस्खे घर में नहीं आने देंगे एक भी Mosquito 
Mosquitoes Home Remedies: जानिए किस तरह डेंगू वाले मच्छरों से बचकर रहा जा सकता है. 

National Dengue Day 2025: मच्छरों से होने वाली जानलेवा बीमारियों में से एक है डेंगू. एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने पर डेंगू होता है. मच्छर यूं तो रातभर सोने नहीं देते और चैन छीन लेते हैं, लेकिन डेंगू के मच्छर तेज बुखार का कारण बनते हैं जिस चलते लोगों को लंबे समय तक बिस्तर पकड़े रहना पड़ता है. ऐसे में डेंगू के प्रति लोगों को सचेत करने के लिए हर साल भारत में 16 मई के दिन राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की शुरूआत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साल 2010 में की गई थी. हर साल इस दिन की खास थीम (Theme) चुनी जाती है. इस साल राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम है “जल्दी कार्रवाई करें, डेंगू रोकें: स्वच्छ वातावरण, स्वस्थ जीवन". डेंगू से बचे रहने के लिए खुद को मच्छरों (Mosquitoes) से सुरक्षित रखना जरूरी होता है. ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे आजमाकर आप मच्छरों को अपने पास आने से रोक सकते हैं और इन मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं. 

Madhuri Dixit के पति डॉ. श्रीराम नेने ने बताया प्यार को खत्म कर देती है यह एक गलती, रिश्ते हो जाते हैं खत्म

मच्छरों के घरेलू उपाय | Home Remedies For Mosquitoes 

जलाएं कपूर 

कपूर (Camphor) का नुस्खा मच्छरों पर कारगर साबित होता है. मच्छरों को भगाने के लिए 2 तरह से कपूर का इस्तेमाल किया जा सकता है. पहला तरीका है घर में 10 से 20 मिनट के लिए कपूर को जलाना. ऐसा करते हुए खिड़की और दरवाजों को बंद रखें. इससे मच्छर मर जाते हैं. दूसरा तरीका है कि पानी में 1 से 2 दिन कपूर को भिगोकर रखें. इसके बाद कपूर वाले इस पानी को मच्छर भगाने के लिए स्प्रे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. 

लौंग और नींबू 

नींबू को आधा काटकर उसमें कुछ लौंग के टुकड़े धंसाकर रख दें. नींबू और लौंग के अरोमा से घर में घूम रहे मच्छर भाग जाते हैं. एंटीबैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर यह नुस्खा मच्छरों पर कमाल का साबित होता है. 

नीम का तेल 

नीम के तेल (Neem Oil) को पानी में मिलाएं और इसे मच्छरों पर स्प्रे की तरह छिड़कें. नीम के गुण मच्छरों को भगाने में कारगर होते हैं. इस स्प्रे का असर बढ़ाने के लिए पानी में नीम के तेल के साथ ही नारियल का तेल और लैंवेडर ऑयल भी डाला जा सकता है. 

लहसुन 

एक और घरेलू नुस्खा जो मच्छरों पर रामबाण साबित होता है वो है लहसुन. मच्छरों को भगाने के लिए लहसुन (Garlic) के कुछ टुकड़े लें और उन्हें अच्छी तरह से कूट लें. अब लहसुन को पानी में डालें और अच्छे से मिक्स कर लें. एक घंटा इस पानी को साइड रहने दें और फिर मच्छरों को भगाने के लिए उनपर छिड़कें. घर में एक भी जिंदा मच्छर नजर नहीं आएगा. 

मच्छरदानी का करें इस्तेमाल 

अपने बिस्तर के चारों ओर मच्छरदानी को टांगकर रखें और दिन में भी अगर नींद लेनी है तो इस मच्छरदानी वाले बिस्तर पर ही लें. नींद में मच्छर देर तक खून चूसते हैं और पता नहीं चलता. ऐसे में मच्छरदानी में सोने से मच्छर आप तक नहीं पहुंच पाएंगे. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com