विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2018

कैंसर के लड़ने के बाद लीज़ा रे ने इस चीज़ को बताया सबसे कीमती

लीज़ा रे प्लाज्मा सेल्स कैंसर से गुज़र चुकी हैं. साल 2009 में उन्हें इस रेयर कैंसर के बारे में मालूम हुआ.

कैंसर के लड़ने के बाद लीज़ा रे ने इस चीज़ को बताया सबसे कीमती
लीज़ा रे ने कहा...कैंसर से लड़ने के बाद अब समय की कीमत अधिक समझती हूं
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा रे का कहना है कि वो खुद को 'कैंसर ग्रेजुएट' मानती हैं. उनका कहना है कि वह कैंसर से गुज़रने के बाद अब समय की कीमत पहले से अधिक समझती हैं. लीजा रे ने कहा कि, "समय हमारे जीवन के अनमोल पलों का एक माप है. एक कैंसर ग्रेजुएट के रूप में मैं समय की कीमत पहले से कहीं अधिक समझती हूं. आज दुनिया में सबसे अधिक कीमती चीज समय है. हम सभी इसे और अधिक पाने की चुनौती का सामना करते हैं." 

2009 में लीजा के एक प्रकार के कैंसर मल्टीपल मायलोमा से ग्रस्त होने का पता चला था 

LED लाइट्स से महिलाओं को हो सकता है ये 2 तरह का कैंसर

आपको बता दें टीवी होस्ट और एक्ट्रेस लीज़ा रे प्लाज्मा सेल्स कैंसर से गुज़र चुकी हैं. साल 2009 में उन्हें इस रेयर कैंसर के बारे में मालूम हुआ. 2010 में उन्होंने स्टेम सेल ट्रांसप्लांट करवाया. इससे उनके खून के सफेद ब्लड सेल्स में बनने वाले एंटीबॉडीस को फिर से रिकवर किया गया, लेकिन आज भी इस कैंसर का इलाज जारी है. इसी वजह से आज भी वो सिर्फ जूस, स्मूदिज़ और सब्ज़ियां ही खाती हैं.  

खुल गया करीना कपूर की फिट बॉडी का राज़, Video में दिखाया सीक्रेट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com