
Skin Care Routine: मौसम बदलने के साथ ही स्किन की जरूरतें भी बदलने लगती हैं. जैसे ही सर्दियों का मौसम (Winter Season) आता है हवा शुष्क होने लगती है जिससे त्वचा ड्राई और बेजान नजर आने लगती है. ऐसे में स्किन का सही तरह से ख्याल रखने और देखभाल के लिए कोरियन स्किन केयर रूटीन अपनाया जा सकता है. इस रूटीन से ड्राई (Dry Skin), इची और बेजान स्किन को पर्याप्त निखार मिल जाता है. जानिए इसे अपनाने का सही तरीका.
Kareena Kapoor Khan की तरह पाना चाहती हैं लहराते हुए बाल, तो आप भी लगा लीजिए ये DIY हेयर मास्क
ड्राई स्किन के लिए कोरियन स्किन केयर | Korean Skin Care For Dry Skin
ऑयल बेस्ड क्लेंजर
सर्दियों में ड्राई स्किन को साफ करने के लिए आप ऑयल बेस्ड क्लेंजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कोरियाई लोग स्किन को डबल क्लेंज करना भी पसंद करते हैं जिससे हर तरह की अशुद्धि चेहरे से हट जाए. ऑयल बेस्ड और नॉन फोमिंग क्लेंजर (Cleanser) इस मौसम में अच्छे हैं. एक और बात का ध्यान रखें कि आप गर्म पानी से चेहरा ना धोएं.
ड्राई स्किन से चेहरे पर फ्लेकी या उखड़ी-उखड़ी त्वचा लगती है जिसे एक्सफोलिएट करने पर स्किन मुलायम होने में मदद मिलती है. हालांकि, कोरियाई लोग सर्दियों में रोजाना स्किन स्क्रब (Scrub) करते हैं लेकिन आप अपनी स्किन की जरूरत के हिसाब से ही एक्सफोलिट करें. आमतौर पर हफ्ते में एक से 2 बार ही चेहरा एक्सफोलिएट करना पर्याप्त होता है.
स्किन को क्लेंज और एक्सफोलिएट करने के बाद हाइड्रेशन की जरूरत होती है. अपने स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर लगाएं. ड्राई स्किन के लिए क्रीम बेस्ड मॉइश्चराइजर लगाए जा सकते हैं. कोरियाई लोग सीरम का भी इस्तेमाल करते हैं जिनमें फर्मेंटेड इंग्रीडिएंट्स होते हैं.
कोरियन स्किन केयर में शीट मास्क (Sheet Mask) भी बेहद जरूरी हैं. हफ्ते में 2 से 3 बार चेहरे पर शीट मास्क लगाया जा सकता है. आपके रूटीन में हाइड्रेटिंग शीट मास्क होने चाहिए जो त्वचा को ड्राई ना करें और ड्राई त्वचा को पोषण दें.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं