विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2023

Relationship advice : इन आसान तरीकों से जानिए आपका पार्टनर आपको लेकर कितना सीरियस है?

Advice for couples : आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे पता लगेगा आपको कि आपका पार्टनर आपको लेकर कितना सीरियस है.

Relationship advice : इन आसान तरीकों से जानिए आपका पार्टनर आपको लेकर कितना सीरियस है?
आपका पार्टनर अगर फिजिकल Relationship पर ज्यादा ध्यान देता है तो मतलब वो आपके साथ टाइमपास कर रहा है.

Relationship tips : रिश्ते की बुनियाद होती है प्यार, विश्वास और धैर्य. इसके बिना तो रिश्ते की नइया पार नहीं लगती है. लेकिन आज के दौर में इन तीनों ही चीजों की कमी है जिसके चलते रिश्ते बहुत कम समय में ही दम तोड़ रहे हैं. आज इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे पता लगेगा आपको कि आपका पार्टनर (partner tips) आपको लेकर कितना सीरियस है. तो चलिए जानते हैं वो आसान तरीका रिश्ते की परख करने के लिए.

कैसे जानें पार्टनर सीरियस है या नहीं | How to know partner is serious or not

- अगर आप अपने पति या ब्वॉय फ्रेंड से नाराज हो जाती हैं और वो इस बात की परवाह नहीं करता है तो समझ जाइए दाल में कुछ काला है. इसका मतलब वो आपके साथ लॉयल नहीं है. 

bdtsutro

- अगर आपका पार्टनर आपके शकल सूरत को लेकर बहुत टिप्पणी करता है तो समझ जाइए उसको सीरत से नहीं सूरत से प्रेम है आपके. इसके अलावा अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड अपनी पर्सनल चीजों को छुपाता है तो मतलब की गड़बड़ है.

cjng9qug

- वहीं आपका पार्टनर अगर फिजिकल रिलेशनशिप पर ज्यादा ध्यान देता है तो मतलब वो आपके साथ टाइमपास कर रहा है. वह हंसी मजाक करने के बजाए केवल शारीरिक संबंधों पर फोकस करता है तो आपको अपने रिश्ते को लेकर दोबारा सोचने की जरूरत है.

lked7suo

- अगर वो आपसे बहुत ज्यादा बातें छुपाने लगा है तो मतलब वो आपके साथ लॉयल नहीं है. अगर वो आपके साथ लॉयल होगा तो वो ये सारे काम नहीं करेगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: