विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

Beauty Review: स्किन के लिए बेस्ट है ये चॉकलेट कॉफी स्क्रब, जानें इसके बारे में

स्किन के लिए एक्सफोलिएशन यानी स्क्रब करना बेस्ट माना जाता है, लेकिन ऐसा देखा गया है कि कभी-कभी लोग इसे नजरअंदाज भी कर देते हैं.

Beauty Review: स्किन के लिए बेस्ट है ये चॉकलेट कॉफी स्क्रब, जानें इसके बारे में
चॉकलेट कॉफी स्क्रब है बेस्ट

स्किन के लिए एक्सफोलिएशन यानी स्क्रब करना बेस्ट माना जाता है, लेकिन ऐसा देखा गया है कि कभी-कभी लोग इसे नजरअंदाज भी कर देते हैं. ऐसे में स्किन से जुड़ी कई समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. आज हम आपको द ब्यूटी कंपनी की चॉकलेट कॉफी स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं. ये स्क्रब स्किन के लिए काफी फायदेमंद मानी गई है. इस स्क्रब के बारे में सोशल मीडिया पर भी काफी जानकारी शेयर की गई है. देखा जाए, तो गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, ऐसे में स्किन पर आने वाले पसीने और गंदगी को दूर करने में ये स्क्रब एक फायदेमंद प्रोडक्ट साबित हो सकता है.

स्किन केयर: AHA BHA पीलिंग सॉल्यूशन को यूज करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें

द ब्यूटी चॉकलेट कॉफी स्क्रब के बारे में जाने

ये एक प्लास्टिक के कंटेनर में पैक की जाती है, जिसमें इसकी मात्रा 100 ग्राम तय की गई है. इसे कोकोआ पाउडर, कोकोनट, आर्गन, स्वीट आलमंड ऑयल, कॉफी पाउडर, हिमालयन पिंक रॉक सॉल्ट और शुगर से मिलाकर पर बनाया गया है. ये 100 फीसदी सल्फेट और सिलिकॉन फ्री प्रोडक्ट है. इससे स्किन को डिटॉक्सीफाइंग और मॉइश्चराइज के अलावा उसपर आने वाले एक्ने, फाइन लाइन्स और झुर्रियों को दूर किया जा सकता है. ये मार्केट में 399 रुपये में उपलब्ध है.

9m8o5pso

(Also Read: Hello, Smooth Skin! Try These 7 Exfoliating Body Scrubs Right Away

8a1q799o

द चॉकलेट कॉफी स्क्रब के बारे में और जानें

अगर आप इस प्रोडक्ट को यूज करना शुरू कर चुके हैं तो इसके इस्तेमाल के दौरान इसे थोड़ा ध्यान से पकड़ें, क्योंकि इसका कंटेनर काफी कमजोर है. अगर ये हाथों से छूट जाती है, तो पूरी बर्बाद हो जाएगी. इसकी खासियत है कि ये काफी पतली है और इस वजह से इसे स्किन पर आसानी से लगाया जा सकता है. अक्सर देखा गया है कि कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स की फ्रैग्रेंन्स लोगों को पंसद नहीं आती, लेकिन इस प्रोडक्ट में मौजूद कोकोआ फ्रैग्रेंन्स लोगों का काफी पसंद आती है. देखा जाए, तो अगर आपकी स्किन सेनसेटीव है तो किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट के इस्तेमाल से पहले उसकी जानकारी जरूर इक्ट्ठी कर लें और इसलिए हम आपको इस प्रोडक्ट के बारे में बता रहे हैं. इसके एक बार के इस्तेमाल से ही आप दमकती और क्लीयर स्किन पा सकेंगे.

2ba4714oइसका पतला होना और इसकी खुशबू इसे दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट से बेस्ट बनाती है. ये डेड स्किन को रिपेयर करने के अलावा उसे लंबे समय तक हेल्दी रखने में सक्षम है. इसे आज ही अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें और पाएं एक दमकती त्वचा!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: