विज्ञापन
This Article is From May 27, 2020

केंट आरो ने अपने आटा मेकर एड पर लिखा ऐसा मैसेज कि जमकर हुआ ट्रोल, अब सोशल मीडिया पर मांगी माफी

यह एड उस वक्त आई, जब कोरोनावायरस महामारी के कारण घर में काम करने वाले लोग लॉकडाउन की वजह से अपने ही घरों में बंद थे.

केंट आरो ने अपने आटा मेकर एड पर लिखा ऐसा मैसेज कि जमकर हुआ ट्रोल, अब सोशल मीडिया पर मांगी माफी
केंट ने अपनी एड के लिए माफी मांगी है.
नई दिल्ली:

हेल्थकेयर प्रोडक्ट कंपनी केंट आरओ सिस्टम (Kent RO System) को उसकी एक एड के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. इसके बाद केंट ने ट्विटर पर माफी मांगी है. दरअसल, अपनी इस एड में केंट आरओ ने लिखा था, ''क्या आप अपनी मेड को घर पर आटा गूंधने देते हैं? उनके हाथ इंफेक्टेड हो सकते हैं.'' केंट ने यह अपने आटा और ब्रेड मेकर की एड में लिखा था, जिससे उपभोक्ता, बिना हाथ के आटा गूंधने वाली इस मशीन में इंवेस्ट करें.

केंट ने बुधवार दोपहर को एक स्टेटमेंट जारी करते हुए माफी मांगी है. इस स्टेटमेंट में चेयरमैन महेश गुप्ता ने लिखा, ''मैं केंट आटा और ब्रेड मेकर की एड के लिए माफी मांगना चाहता हूं. यह अनजाने में लेकिन गलत तरीके से संचारित किया गया है और इसे वापस ले लिया गया है''. उन्होंने आगे लिखा, ''हम सोसाइटी के सभी लोगों का सम्मान करते हैं और आपका समर्थन करते हैं.''

यह एड उस वक्त आई, जब कोरोनावायरस महामारी के कारण घर में काम करने वाले लोग लॉकडाउन की वजह से अपने ही घरों में बंद थे. मार्च में जारी किए गए लॉकडाउन के बाद से ही घर में काम करने वाले अपने ही घरों में बंद हैं और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

एक ट्विटर यूजर ने इस एड पर बात करते हुए लिखा, ''यह एड कहती है कि सिर्फ एक मेड के हाथ ही गंदे होते हैं''. बता दें, इस कंपनी की ब्रांड एंबेस्डर एक्ट्रेस हेमा मालिनी है. 

केंट आटा और ब्रेड मेकर की एड सबसे पहले इंस्टाग्राम पर सामने आई थी. इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. यहां देखें लोगों के रिएक्शन:

आईपीएस ऑफिसर अरुण बोथरा ने भी केंट की इस एड की आलोचना की.

यहां तक कि फिल्ममेकर राकेश शर्मा ने भी केंट की एड की आलोचना की.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
सफेद बालों से आ गए हैं तंग तो इस जड़ी-बूटी का करें इस्तेमाल, व्हाइट हेयर निकलने हो सकते हैं कम
केंट आरो ने अपने आटा मेकर एड पर लिखा ऐसा मैसेज कि जमकर हुआ ट्रोल, अब सोशल मीडिया पर मांगी माफी
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Next Article
गर्मियां जाने लगी हैं लेकिन टैनिंग से चेहरे पर अब भी मैल जमा नजर आता है, तो यहां जानिए Sun Tan हटाने के रामबाण तरीके 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com