
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ हमेशा से ही अपने स्टाइल और फैशन से सुर्खियां बटोरती नज़र आती हैं, वह हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं. वहीं उनकी अपकमिंग मूवी 'फोन भूत' हमें 4 नवंबर को सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी. हाल ही में कैटरीना कैफ अपने को-स्टार्स ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ 'फोन भूत' का प्रमोशन करती नज़र आईं. इस बार वह एक अलग ही अंदाज़ में दिखीं, वैसे तो हम सब जानते हैं कि उन्हें फ्लोरल प्रिंट आउटफिट बेहद पसंद हैं, लेकिन इस बार 'फोन भूत' के प्रमोशन में उन्होंने अपने फ्लोरल प्रिंट को ब्रेक देकर, कुछ कूल आउटफिट अपनाएं.

कैटरीना कैफ शहर में नज़र आईं
एक्ट्रेस ने टाइपोग्राफी प्रिंट वाली लॉन्ग स्लीव की व्हाइट कॉलर शर्ट पहनी थी, जिसमें 'सीक' और 'पॉवर' शब्द प्रिंट हुए नज़र आ रहे थे. इसके साथ उन्होंने येलो कलर की सिल्की कार्गो पैंट पेयर की. कलर के फाइनल टच के लिए कैटरीना ने ऑरेंज और व्हाइट कलर के ब्लॉक्ड फुटवियर के साथ पर्सपेक्स हील कैरी की. इस आउटफिट में कैटरीना कैफ काफी अट्रैक्टिव और गॉर्जियस लग रही थीं.

कैटरीना कैफ 'फोन भूत' के प्रमोशन में नज़र आईं
रेडिएंट मेकअप लुक के साथ, कैटरीना ने अपने बालों को लो पोनीटेल में कैरी किया, जिसमें उनके चेहरे पर लूस स्ट्रैंड्स नज़र आ रहे थे. कैटरीना को एक और प्रकार के प्रिंट को आज़माते हुए देखना एक अच्छा बदलाव था. कैटरीना कैफ एक बार फिर अपने फैंस को अपने स्टाइल और फैशन से अपना दीवाना बनाती नज़र आईं. कैटरीना का यह स्टाइल काफी हटके और कूल था, देखने वाली बात अब ये होगी कि कैटरीना अब प्रमोशन के लिए कौन-कौन से नए स्टाइल से फैंस को अपना दीवाना बनाती हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं