विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2022

मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं जान्हवी कपूर, सामने आईं बेहद खूबसूरत तस्वीरें

जाह्नवी कपूर हमेशा की तरह बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं जान्हवी कपूर, सामने आईं बेहद खूबसूरत तस्वीरें
जाह्नवी कपूर को स्टाइलिश हॉलिडे बहुत पसंद हैं (Image Credit: Janhvi Kapoor)

जान्हवी कपूर हमेशा अपने शानदार स्टाइल की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. फिल्मों से लेकर रेड कारपेट तक, एक्ट्रेस अपने शानदार आउटफिट से फैन्स को दीवाना बना देती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करती नज़र आ रही हैं. जान्हवी को तस्वीरों में कलरफुल स्विमसूट पहने देखा जा सकता है. उन्होंने मैचिंग फ्लोरल बकेट हैट के साथ अपने स्विमसूट में टॉप किया. जान्हवी ने ये साबित कर दिया है कि जब पास एक शीक स्विमसूट हो, तो आप आपने बीच डे को और शानदार बना सकते हैं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इतनी सुर्खियां हासिल कर रही हैं, इससे पहले भी जान्हवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं.

sst8nkjo

जाह्नवी कपूर मालदीव में

को-ऑर्ड सेट जो स्विमवियर के रूप में डबल अप कई कारणों से फेवरेट हैं. सुपर शीक दिखने के साथ यह सब काम करता है, ये जान्हवी कपूर भी अच्छी तरह से जानती हैं.

khnhtkdg

बेहद खूबसूरत लग रही हैं जाह्नवी कपूर

जान्हवी कपूर वर्कआउट करना कभी नहीं भूलती हैं, ऐसा ही उन्हें मालदीव में भी करते देखा गया. आपको और क्या लगता है कि वह अपने वॉशबोर्ड एब्स को न केवल अपने शेवरॉन को-ऑर्ड सेट में बल्कि स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स सहित अपने वर्कआउट वियर में भी प्रदर्शित करती है.

p45p4ts

मालदीव में जाह्नवी कपूर 

बैकलेस मैक्सी ड्रेस में जाह्नवी कपूर बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. आप बीच हॉलीडे के लिए इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं. एक्ट्रेस ने इस आउटफिट में भी हमेशा की तरह जलवा बिखेरा.

dtdn6b9o

जाह्नवी कपूर का एक और स्टाइलिश अंदाज

जान्हवी कपूर का फैशन सेंस कमाल का है और ये बात किसी से छिपी नहीं है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: