विज्ञापन

अहमदाबाद से नेपाल बॉर्डर तक, अवैध निर्माण और मदरसों पर बुलडोजर एक्शन से हड़कंप

नेपाल बॉर्डर से सटे श्रावस्ती जिले में लगातार चार दिनों से मदरसों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया. वहीं, अहमदाबाद के चंदोला झील क्षेत्र में बुलडोजर कार्रवाई हुई से हड़कंप मच गया.

अहमदाबाद से नेपाल बॉर्डर तक, अवैध निर्माण और मदरसों पर बुलडोजर एक्शन से हड़कंप
चंदोला झील क्षेत्र के आसपास गिराया अवैध निर्माण

नई दिल्ली: गुजरात के अहमदाबाद से लेकर नेपाल बॉर्डर तक अवैध निर्माण को बुलडोजर से ढहा दिया गया है. अहमदाबाद में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है. मंगलवार को जिस चंदोला झील क्षेत्र में बुलडोजर एक्शन हुआ, कुछ दिन पहले ही उसी झील के आसपास बसी बस्तियों से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया था. इसके अलावा नेपाल बॉर्डर से सटे श्रावस्ती जिले में लगातार चार दिनों से मदरसों पर हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई से हड़कंप मच गया. जनपद में अब तक 32 मदरसों पर शासन के ताले लग चुके हैं. 

मदरसों में विदेशी फंडिंग की जांच

दरअसल, यूपी में 24 हजार से ज़्यादा मदरसे चल रहे हैं. इनमें 16,500 मदरसे रजिस्टर्ड यानी मान्यता प्राप्त हैं. 560 मदरसे सरकारी खर्च से चलते हैं. 15,940 मदरसे संचालन का खर्च खुद उठा रहे हैं. विदेशी फंडिंग को लेकर कई मदरसों की यूपी एटीएस जांच कर रही है. जिनमें से 8-10 हजार मदरसों को लेकर स्थिति साफ नहीं है. 

जांच के बाद नेपाल से सटे श्रावस्ती में संचालित मदरसों पर प्रशासन की खास निगाह है. अवैध रूप से चल रहे मदरसों को जांच के बाद सील किया जा रहा है. जिले में अब तक 32 मदरसों पर शासन के ताले लग चुके हैं. वहीं, भारत नेपाल सीमा के 15 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सरकारी जमीनों से 127 रकबो से अतिक्रमण हटाया गया.

मदरसों पर 4 दिन से चल रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद मदरसा संचालकों में हड़कंप मच गया. मंगलवार को मदरसा संचालकों का एक डेलिगेशन सपा विधायक इंद्राणी वर्मा के नेतृत्व में डीएम श्रावस्ती से मिलने पहुंचा, लेकिन डीएम की व्यवस्था के कारण यह डेलिगेशन को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा. 

कितने अवैध कब्जे हटाए ?

  • बहराइच 89 
  • श्रावस्ती 17 
  • सिद्धार्थनगर 11 
  • महराजगंज 19

चंदोला झील क्षेत्र के आसपास गिराया अवैध निर्माण

वहीं, अहमदाबाद के चंदोला झील क्षेत्र में भी बुलडोजर कार्रवाई हुई है. कुछ दिन पहले ही झील के आसपास बसी बस्तियों से अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को हिरासत में लिया गया था. पुलिस आयुक्त जी एस मलिक के मुताबिक, अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) यह कार्रवाई कर रही है. चंदोला झील पर आखिरी बार ध्वस्तीकरण अभियान 2009 में चलाया गया था.  झील के चारों ओर झुग्गियां बनाई गई हैं. इस झील के आसपास के सियासतनगर और बंगाली वास जैसे इलाकों में अवैध बांग्लादेशी प्रवासी रहते थे. 

Latest and Breaking News on NDTV

चंदोला झील में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के कथित ‘मास्टरमाइंड' महमूद पठान उर्फ लल्लू बिहारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. उसने अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को किराये के आवास और आधार कार्ड दिलाने में भी मदद की थी. इस झील में सियासतनगर और बंगाली वास जैसे क्षेत्र शामिल हैं. पूरे शहर में पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. अगर कोई कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

उन्होंने कहा कि झील के पास रहने वाला अल्पसंख्यक समुदाय भी चाहता है कि अधिकारी अवैध बस्तियों में रह रहे बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई करें. अधिकारियों ने झील के किनारे पठान के अवैध फार्महाउस को भी ध्वस्त कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: