
बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर हाल ही में लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर उतरीं, लेकिन उनके वॉक से ज्यादा चर्चा में कोई और आ गई. दरअसल, उनके पीछे चल रही मॉडल की चाल ने फैंस को इतना इम्प्रेस किया कि सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर तारीफ कर दी, जबकि जान्हवी के वॉक को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. इस फैशन शो में जान्हवी कपूर ने मशहूर डिजाइनर राहुल मिश्रा के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप वॉक किया. उन्होंने ब्लैक बांधनी बॉडीकॉन ड्रेस के साथ एक लंबा ब्लैक कोट पहना हुआ था.
रैंप पर आते ही जान्हवी ने कोट हटाकर स्टाइलिश अंदाज में पोज दिया और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ वॉक किया. उनका यह लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, लेकिन इस दौरान एक दिलचस्प मोड़ तब आया जब दर्शकों की नजरें उनके पीछे चल रही मॉडल पर टिक गईं.
मॉडल पर टिकी लोगों की नजरें
रैंप वॉक के वायरल वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन देखने को मिले. कुछ यूजर्स ने कहा कि जान्हवी कपूर की चाल में मॉडल्स जैसी ग्रेस नहीं थी, वहीं कुछ ने यह भी पूछा कि जब प्रोफेशनल मॉडल्स हैं तो अभिनेत्रियों को इस काम की जरूरत क्यों है? एक यूजर ने लिखा, "जान्हवी सुंदर हैं, लेकिन उनके पीछे वाली मॉडल की वॉक बहुत ज्यादा अच्छी थी". वहीं, दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, "ना एक्टिंग आती है, ना मॉडलिंग, फिर भी फिल्म स्टार!".
फैंस ने किया सपोर्ट
हालांकि, जान्हवी के समर्थन में भी कई लोग आए. एक फैन ने उनकी तुलना पुराने दौर की सुपरस्टार्स से करते हुए लिखा, "आखिरकार हमें एक ऐसी एक्ट्रेस मिली है जो ग्लैमर और स्टाइल का पूरा पैकेज है". वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "उनका आत्मविश्वास और स्टाइल कमाल का था".
गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब अभिनेत्रियों के रैंप वॉक पर इस तरह की प्रतिक्रिया आई हो. अक्सर फैशन शो में जब बॉलीवुड सितारे नजर आते हैं, तो उनके वॉक की तुलना प्रोफेशनल मॉडल्स से की जाती है. जान्हवी कपूर के मामले में भी यही हुआ, लेकिन इस बार सेंटर ऑफ अट्रेक्शन कोई और बन गई.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं