
आईएएस ऑफिसर टीना डाबी और आमिर उल शफी खान को कौन नहीं जानता. ये वो आईएएस जोड़ी है जो ट्रेनिंग के दौरान ही एक-दूसरे को दिल दे बैठी और इसी साल अप्रैल में दोनों ने शादी भी कर ली. लेकिन अब आईएएस के ट्रेनिंग ले रहे अधिकारियों से जुड़ी एक कमाल की खबर आई है, जो आपको हैरानी में डाल सकती है. इस खबर के मुताबिक लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) से 2016 के 156 आईएएस अफसरों के बैच में से 12 जोड़ों ने शादी रचाई. इसमें 2017 बैच की एक जूनियर और एक अफसर ने अपने सीनियर से शादी की. 2017 बैच के ट्रेनिंग ले रहे 6 अफसरों ने भी साथी आईएएस अफसरों से शादी की. वहीं, 2015 बैच के 14 अफसरों में से किसी ने बैचमेट, तो किसी ने अपने जूनियर या फिर सीनियर से शादी रचाई. इसी बैच में आईएएस टॉपर्स टीना डाबी और अतहर आमिर खान की शादी भी शामिल है.
5 बार इश्क फरमा चुकी हैं Priyanka Chopra, इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ रहे अफेयर्स
दरअसल, उत्तराखण्ड के मसूरी में सिविल सर्विसेस के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है. यहां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (Lal Bahadur Shastri National Academy of Administration) में अखिल भारतीय सेवाओं और केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप A) के सदस्यों को एक संयुक्त आधारिक पाठ्यक्रम के जरिए प्रशिक्षण दिया जाता है. लेकिन फिलहाल ये अधिकारी मसूरी ट्रेनिंग से जोड़े के रूप में आईएएस बनकर बाहर निकल रहे हैं.
विवेक ओबेरॉय की 'जूतों की दुकान' बंद, पत्नी प्रिंयका ने कहा बाहर निकालो
आपको बता दें, सबसे मशहूर आईएएस जोड़ी टीना डाबी और आमिर उल शफी खान ने 2015 में यूपीएससी के पेपर साथ में दिए थे. इस एग्ज़ाम में टीना डाबी टॉपर रहीं और आमिर दूसरी पोजिशन पर आए. दोनों की मुलाकात नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में हुई थी. टीना और आमिर शुरूआत से ही अपने रिश्तों को लेकर काफी खुले विचारों के रहे हैं. दोनों लगातार अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालते रहे हैं. अप्रैल 2018 में दोनों ने खूबसूरत टूरिस्ट डेस्टिनेशन पहलगाम में शादी रचाई. इस शादी में खास दोस्त और परिवार वाले ही शामिल रहे. इस दौरान टीना डाबी ने बताया कि पहली बार वह और आमिर मसूरी के लाल बहादुर शात्री नेशनल अकादमी में मिले. दोनों की मुलाकात सुबह हुई और शाम तक आमिर उनके घर के दरवाजे पर थे. (उसके लिए पहली नज़र में प्यार हो गया था.)
हाल ही में टीना डाबी को मसूरी में ही ट्रेनिंग के बाद फर्स्ट रैंक हासिल करने पर प्रेज़िडेंट गोल्ड मेडल से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं