
UPSC CSE Topper: यूपीएससी ने सीएसई का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही टॉपरों की लिस्ट जारी कर दी गई है. एग्जाम में शक्ति दुबे ने टॉप किया है. वहीं दूसरे नंबर पर हर्षिता गोयल रही हैं. एग्जाम में टोटल 1009 कैंडिडेट पास हुए हैं. एग्जाम में यूपी के कन्नौज के मयंक त्रिपाठी ने यूपीएससी में हासिल की सफलता हासिल की है. मयंक त्रिपाठी ने 10वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया है. वर्तमान में मयंक त्रिपाठी आईआरएस की ट्रेनिंग नागपुर में कर रहे हैं. साल 2022 में मंयक ने पीसीएस परीक्षा पास किया था. मुरादाबाद में डीएसपी की ट्रेनिग की थी. डाक बंगला स्थित परिवार में लोगो मे खुशी की लहर दौड़ चुकी है.
सेकेंड टॉपर हर्षिता गोयल रही हैं
हर्षिता गोयल एमएस यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ौदा से स्नातक (बी.कॉम.) ने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन को ऑप्शनल विषय के रूप में रखते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है
तीसरे नंबर पर अर्चित हैं
डोंगरे अर्चित पराग वीआईटी, वेल्लोर से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्नातक (बी.टेक.) ने दर्शनशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है..
चौथे नंबर पर मार्गी चिराग
शाह मार्गी चिराग गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद से कंप्यूटर इंजीनियरिंग में बी.ई. ने समाजशास्त्र को वैकल्पिक विषय के रूप में रखते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया है.
ये भी पढ़ें-Topper Shakti Dubey Success Story: कौन हैं टॉपर शक्ति दुबे, जिन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा में किया टॉप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं