विज्ञापन
This Article is From Nov 19, 2022

पैरों पर जमे कालेपन को दूर करने में असरदार हैं ये 5 घरेलू उपाय, Tanning हो जाएगी साफ 

Feet Tanning: धूप या धूल-मिट्टी के कारण पैर अगर काले दिखने लगे हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे आपके काम आएंगे. टैनिंग पर इन चीजों का अच्छा असर दिखता है. 

पैरों पर जमे कालेपन को दूर करने में असरदार हैं ये 5 घरेलू उपाय, Tanning हो जाएगी साफ 
Tanning Home Remedies: पैरों का कालापन दूर करेंगी घर की ये चीजें. 
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इस तरह करें पैरों का कालापन साफ.
चमकने लगेंगे पैर.
गंदगी हो जाएगी दूर.

Home Remedies: चाहे घर पर नंगे पांव चलना हो या फिर बाहर चप्पलों में धूप या धूल-मिट्टी में निकलना हो, पैरों पर गंदगी जम ही जाती है. कई बार टैनिंग होने पर पैरों पर चप्पल का डिजाइन ही छप जाता है. ऐसे में पार्लर के महंगे ट्रीटमेंट्स से भी बेहतर असर दिखाते हैं घर के कुछ ऐसे आसान से नुस्खे हैं जो इस टैनिंग (Feet Tanning) को दूर करने में कमाल का असर दिखाते हैं. लेकिन, इनका सही तरह से इस्तेमाल करना भी जरूरी है. यह फूट पैक्स पैरों को स्क्रब भी करते हैं और उनकी रंगत निखारने में भी मददगार हैं. यहां जानिए वो चीजें जिनसे आप अपने काले पैरों का पेडिक्योर कर टैनिंग दूर कर सकते हैं. 

बालों पर इस तरह लगा लिया भृंगराज तो Hair दिखेंगे घने और मुलायम, यह है इस्तेमाल का सही तरीका 

पैरों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय | Feet Tanning Home Remedies 

दूध और क्रीम 


पैरों पर नजर आने वाले कालेपन (Blackness) को दूर करने के साथ ही यह नुस्खा उन्हें नमी भी देगा. पर्याप्त नमी पिग्मेंटेशन को कम करने में सहायक होती है. एक कटोरी में 4 से 5 चम्मच कच्चा दूध लेकर उसमें एक बड़ा चम्मच ताजा क्रीम या मलाई मिला लें. इसे हाथों से पैरों पर लगाएं और 2 से 3 घंटे बाद धो लें. इस मिश्रण को आप रातभर भी पैरों पर लगाए रख सकते हैं. 

हल्दी और बेसन 


पैरों को स्क्रब कर डेड स्किन सेल्स और टैनिंग हटाने के लिए हल्दी और बेसन के इस स्क्रब (Feet Scrub) को लगाया जा सकता है. स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन लेकर आधा चम्मच हल्दी मिला लें और साथ ही दही डालकर पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को 15 से 20 मिनट लगाकर रखा जा सकता है. 

ओट्स और दही 


दही में ओट्स को पीसकर डालें और पैरों पर 20 मिनट लगाकर रखने के बाद धो लें. यह भी एक अच्छे स्क्रब या एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है. इसे आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. साथ ही, पैर धोने के बाद मॉइश्चराइर लगा लें. 

दही और टमाटर 


टमाटर का रस स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने में फायदेमंद होता है. इसे स्किन साफ करने और चमकदार बनाने के लिए लगाया जा सकता है. वहीं, दही (Curd) स्किन को एक्सफोलिएट करने में मददगार है. कालापन दूर करने के लिए एक टमाटर का छिलका निकालकर उसे पीस लें. अब इसमें एक चम्मच दही मिलाएं और पैरों पर आधा घंटा लगाए रखने के बाद धो लें. 

पपीता और शहद 


एक पके पपीते का गूदा लें और इसमें शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं. इस पेस्ट को पैरों पर तकरीबन आधा घंटा लगाकर रखने के बाद धो लें. अच्छा असर देखने के लिए इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: