
love express tips : कुछ लोग होते हैं जो मन में रहता है वो मुंह पर. लेकिन सबके साथ ऐसा नहीं है. वो अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त नहीं कर पाते हैं. ऐसा स्वभाव थोड़ा मुश्किल खड़ी कर देता है जब आप किसी के प्यार में होते हैं. आप उनसे कह नहीं पाते हैं कि उनके लिए आप क्या महसूस कर रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए यह आर्टिकल बहुत काम आने वाला है क्योंकि हम यहां पर कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे बिना कहे अपने प्यार का इजहार कैसे करें उसके बारे में बताएंगे.
बिना बोले प्यार का इजहार कैसे करें ?
- आप अगर किसी से प्यार करते हैं तो उसकी बात को हमेशा से ध्यान से सुनें.अगर आपकी कोई बात उन्हें बुरी लगती है तो तुरंत सरल शब्दों को इस्तेमाल करें ताकि उन्हें गुस्सा ना आए. अगर कुछ बुरा लगता भी है तो उनसे माफी मांग लीजिए.
- जब भी वो किसी परेशानी में हों तो उनके साथ खड़े रहें. इससे उनको एहसास होगा कि आप उनसे बेइंतहा मोहब्बत करते हैं. यह प्रेम व्यक्त करने का सबसे आसान तरीका है.
- वहीं, उनके प्रति प्यार का इजहार करने के लिए आप बीच-बीच में मेल मुलाकात करते रहें. आप कॉफी पीने के लिए जा सकते हैं. आप अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर किसी को समय देते हैं तो वो समझ जाएंगे कि आप उनके लिए कितना अहमियत रखते हैं.
- जब आपके साथी को मदद की जरूरत हो तो हमेशा उसके लिए खड़ी रहें. आप उनके साथ कदम कदम से मिलाकर चलें. इससे आपके साथी में आत्मविश्वास पैदा होता है. इससे आपका रिश्ता भावनाओं के साथ तालमेल बिठा पाएगा.
- इसके अलावा सबसे जरूरी चीज है वो है माफ कर देना. अगर उनसे कोई गलती हो गई है तो उसके लिए आप उन्हें गिल्ट महसूस ना कराएं क्योंकि गलतियां इंसान से ही होती हैं. ऐसा करने से भी आपकी भावनाएं उन तक पहुंच जाएगी.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं