
Bachcha Jhoot Bole To Kya Karein: यहां जानिए कैसे छूटेगी बच्चे की झूठ बोलने की आदत.
Parenting Tips: माता-पिता के लिए बच्चे की परवरिश करना कई तरह से चैलेंजिंग होता है. बच्चे को जो कुछ पैरेंट्स सिखाते हैं उससे इतर भी बच्चे में कई तरह की आदतें देखने को मिलती हैं. ऐसे में बच्चा कई बार झूठ (Lie) बोलना भी सीख जाता है. पहले बच्चा छोटे-छोटे झूठ कहता नजर आता है तो धीरे-धीरे ये झूठ बड़े होने लगते हैं. बढ़ते बच्चों के झूठ बोलने की आदत डाल लेना पैरेंट्स के लिए मूसीबत का सबब बन जाता है. ऐसे में पीडियाट्रिशियन डॉ. माधवी भारद्वाज बता रही हैं कि बच्चों में झूठ बोलने की आदत को कैसे रोका जा सकता है और किन बातों को ध्यान में रखने पर बच्चे झूठ बोलना नहीं सीखते. हर माता-पिता (Parents) को जरूर जान लेनी चाहिए बच्चों की डॉक्टर की यह सलाह.
बच्चों में झूठ बोलने की आदत
- डॉ. माधवी भारद्वाज कहती हैं कि बच्चों की मेंटल डेवलपमेंट की निशानी है बच्चे का बातें बनाना. 1 से 2 साल की उम्र में बच्चे यह समझ जाते हैं कि उन्हें क्या बोलना चाहिए और क्या नहीं. लेकिन, दिक्कत तब होती है जब बच्चा झूठ बोलने की आदत डाल लेता है.
- बच्चा डर की वजह से भी झूठ कहता है. उसे अगर यह लगने लगता है कि सच बोलने पर डांट पड़ेगी तो इस डर से वह झूठ (Jhoot) बोलने लगता है.
- बच्चे अटेंशन पाने के लिए भी झूठ बोल सकते हैं. ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि आप बच्चे के झूठ को सच मानकर उन्हें रिवॉर्ड्स ना दें.
- डॉ. माधवी कहती हैं कि बच्चे कई बार पैरेंट्स को देखकर भी झूठ बोलना सीख लेते हैं. अगर पैरेंट्स कभी फोन पर किसी से कुछ झूठ बोलते हैं तो बच्चा यह तेजी से कैच कर लेता है. पैरेंट्स बच्चे के रोल मॉडल होते हैं. इसीलिए बच्चे के सामने किसी भी तरह का झूठ बोलने से बचना चाहिए.
- पैरेंट्स को डॉक्टर माधवी कहती हैं कि अगर बच्चा आपके सामने झूठ बोल रहा है तो उसे कभी एनकरेज ना करें.
ये टिप्स भी आएंगे काम
- अगर आपको पता है कि बच्चा झूठ बोल रहा है तो बच्चे से प्यार से बात करने की कोशिश करें. उसे ईमानदारी और बेइमानी के बीच का फर्क समझाएं.
- जब आपको पता है कि बच्चा कुछ झूठ कह रहा है तो उसे बताएं कि उसका झूठ पकड़ा जा चुका है.
- बच्चे को झूठा कहने से परहेज करें. उसे शर्मिंदगी महसूस करवाने के बजाए यह समझाएं कि झूठ बोलना एक बुरी आदत (Bad Habit) है.
- बच्चे को बताएं कि सच बोलने पर उसे डांट नहीं पड़ेगी या उसकी पिटाई नहीं होगी और अपनी बात पर कायम भी रहें. बच्चा डरकर झूठ बोलने की आदत छोड़ देगा.
- बच्चों के झूठ को दिखावे में भी मानने से परहेज करें. इससे बच्चा और ज्यादा झूठ बोलना शुरू कर सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं