विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2018

सिल्‍की और शाइनी बालों की है चाहत, तो ये 3 सीरम आ सकते हैं आपके काम

क्या आप इन दिनों अपने बालों के स्‍टाइल को लेकर परेशान हैं? क्या आप आए दिन बेजान बालों की समस्‍या से परेशान रहते हैं?

सिल्‍की और शाइनी बालों की है चाहत, तो ये 3 सीरम आ सकते हैं आपके काम

क्या आप इन दिनों अपने बालों के स्‍टाइल को लेकर परेशान हैं? क्या आप आए दिन बेजान बालों की समस्‍या से परेशान रहते हैं? खैर, अब समय आ गया है जब आपको अच्‍छे और सिल्‍की बालों के लिए सीरम ट्राई करना चाहिए. यह न केवल आपके बालों को मजबूती देगा बल्कि इन्‍हें झड़ने से भी बचाएगा. जहां शैम्पू गंदगी से छुटकारा दिलाने में मदद करते हैं, वहीं यह बालों को बाहरी प्रभाव से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद नहीं पाते. खासतौर से गर्मी और प्रदूषण से होने वाले नुकसान से. यही कारण है कि आपको अपने बालों की देखभाल करने के लिए सीरम ट्राई करना चाहिए.

तो क्‍या आप अपने बालों को शाइनी, सॉफ्ट और स्‍ट्रेट लुक देना चाहते हैं, तो ये 3 सीरम ट्राई करें: 

स्किन केयर के लिए फायदेमंद है चॉकलेट, ट्राई करें ये 5 ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स

1. Kreelax Hair Serum With Moroccan Argan Oil

आवश्यक तेलों से बना यह हेयर सीरम आपके बालों को अंदरूनी सफाई देगा. विशेषज्ञों मोरक्कन आर्गेन तेल को काफी महत्‍व देते हैं, क्योंकि यह फैटी एसिड और विटामिन ई से भरपूर होता है, यह दोनों ही कंडीशनिंग और बालों के ट्रेसेज को सुरक्षा प्रदान करते हैं. यह आपको 292 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

9mi258h

Kreelax का हेयर सीरम

4 ऐसे सेंट जो इस सीज़न में ज़रूर ट्राई करें, दिमाग हो जाएगा खुश

2. Streax Walnut Serum

यह सीरम आपके बालों को स्‍ट्रेट और स्‍मूथ करने के लिए बनाया गया है. नेचुरल शाइन के लिए इस सीरम को अखरोट के तेल से बनाया गया है जो आपके बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में महत्वपूर्ण है. यह आपको 179 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

0onjq548

Streax का हेयर सीरम

इन 3 तरह के रोज वॉटर से बनाएं अपनी स्किन को शाइनी और सॉफ्ट

3. WOW 10-in-1 Miracle Hair Revitalizer Mist Serum

यह हेयर सीरम बेजान और पतले बालों में जान डालने के लिए इन्‍हें पोषण प्रदान करेगा. यह सीरम प्रीमियम वनस्पति और विटामिन से समृद्ध है. यह आपको 300 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

sl6v38vg

WOW का हेयर सीरम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com