विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2022

वेडिंग सीजन के लिए इन 7 डी-टैन फेस मास्क से पाएं ग्लोइंग स्किन

ये डी-टैन फेस मास्क क्विक हाइड्रेशन थेरेपी हैं, जो आपकी स्किन को वेडिंग सीजन के लिए ग्लोइंग और सॉफ्ट स्किन देगी.

वेडिंग सीजन के लिए इन 7 डी-टैन फेस मास्क से पाएं ग्लोइंग स्किन
अभी यूज़ करें यह डी-टैन फेस मास्क (फोटो) istock

हम में से कई लोग फेस मास्क सप्ताह में एक बार यूज़ करते हैं, वहीं वेडिंग सीजन की बात करें, तो फेस मास्क ग्लोइंग स्किन के लिए एक बहुत ज़रूरी प्रोडक्ट है. जब भी आप कोई फेस मास्क अपने लिए चूज़ करें, तो उसके इंग्रेडिएंट के महत्व को समझना आवश्यक है. शादियों का मौसम करीब आ चुका है और अब समय आ गया है, कि हम अपनी स्किन की देखभाल करें और निखार लाएं, ताकि हमें ग्लोइंग और हेल्‍दी स्किन मिल सके. ये अच्छे इंग्रेडिएंट और फार्मूलेशन से अपनी स्किन को रिलैक्स और डी-टैन करने का समय है. क्ले मास्क से लेकर जेल-बेस्ड मास्क तक, हमने आपके लिए कुछ सबसे अमेजिंग फेस मास्क की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आप तुरंत बुकमार्क कर सकते हैं. इन पिक्स को अभी अपनी ब्यूटी किट में शामिल करें. 

हमने आपके लिए 7 सबसे ज्यादा बिकने वाले डी-टैन मास्क चुने हैं

1.Lotus De-Tan After Sun Face Pack

लोटस का यह फेस पैक गाजर के गुणों से भरपूर है, जो आपकी स्किन को हेल्दी, ग्लोइंग और रेडियंट बनाने में मदद करता है. यह सभी प्रकार की स्किन के लिए सूटेबल है. यह फेस पैक आपके पिगमेंटेशन को भी लाइट करेगा. 

BUY HERE

hrot74r

2.O3+ De-Tan Pack

इस वेडिंग सीजन के लिए आप इस फेस मास्क से स्किन को हाइड्रेट और ब्राइट बना सकते हैं. यह स्किन को नौरिश, शांत, सुखदायक और ठीक करने में भी मदद करता है. यह पुदीने और नीलगिरी ऑयल के गुणों के साथ आता है, जो स्किन की गहराई से सफाई करता है और उसे ब्राइट बनाता है. 

BUY HERE

r7j5u56o

3.Glamveda De-Tan Face Pack

टैन से निपटने में मदद करने वाले इफेक्टिव फेस पैक को कौन न कहेगा? यह फेस पैक टैन, हाइपरपिग्मेंटेशन और ऑयल कंट्रोल से निपटने में मदद करता है. यह स्किन को स्मूथ और मुलायम बनाने में भी मदद करता है. इसमें एक क्रीमी फ़ॉर्मूलेशन है, जो इसे लगाने में बेहद आसान बनाता है.

BUY HERE

prs26hl

4.Ozone De-Tan Face Mask

ओजोन का यह डी-टैन फेस मास्क पुराने सन टैन और सनबर्न को साफ करता है. यह ऑयल कंट्रोल, स्किन की टोनिंग और स्किन को चमकदार बनाने में भी मदद करता है.

BUY HERE

kft0dg98

5.TNW De-Tan Face Pack

कई जड़ी-बूटियों और नैचुरल चीजों की अच्छाइयों से भरपूर, यह फेस पैक आपके स्किनकेयर रूटीन के लिए एकदम सही है. यह फेस पैक स्किन की गहराई से सफाई करने और टैन को दूर करने में मदद करता है. साथ ही आपकी स्किन को अन्दर से ग्लोइंग बनाता है. 

BUY HERE

26ipja9o

6.House Of Beauty De-Tan Mask

मुल्तानी मिट्टी, काओलिन क्ले, अल्फा अर्बुटिन और लीकोरिस एक्सट्रैक्ट जैसे अमेजिंग इंग्रेडिएंट की अच्छाइयों से भरपूर, यह मास्क स्किन को हाइड्रेशन देने में मदद करता है और स्किन को इवन टोन बनाता है. यह फेस मास्क वेडिंग सीजन के लिए बेस्ट रहेगा. 

BUY HERE

fco43bf8

7.Jovees De-Tan Face Pack

जोवीस का यह डी-टैन फेस मास्क स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है. यह सभी प्रकार की स्किन को सूट करता है और यह एक क्रीमी फार्मूलेशन के साथ आता है, जो आसानी से यूज़ किया जा सकता है. साथ ही यह मास्क आपको क्लियर स्किन देगा.

BUY HERE

njcp1d0g

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: