
अगर आपका चेहरा बेजान नजर आता है तो इसके लिए भी फेस Serum बेस्ट प्रोडक्ट है.
Face Serum ke fayde : आजकल स्किन का ख्याल (skin care) रखने के लिए लोग टोनर (toner), फेस पैक, जैल के अलावा फेस सीरम का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. ये भी एक असरदार ब्यूटी प्रोडक्ट है जो स्किन को कई तरीकों से हेल्दी बनाए रखने का काम करता है. ऐसे में आज हम चेहरे पर सीरम लगाने के फायदे के बारे में बताएंगे जिसके बाद आप जरूर इसे अपनी स्किन केयर का हिस्सा बनाएंगे, तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
फेस सीरम लगाने के फायदे
- अगर आप सीरम को चेहरे पर लगाती हैं तो इससे आपके फेस पर चमक बरकरार रहेगी. इसमें कोलेजन कंटेंट होता है. यह स्किन को हेल्दी बनाए रखने का काम करता है.
- अगर आपका चेहरा बेजान नजर आता है तो इसके लिए भी फेस सीरम बेस्ट प्रोडक्ट है. इसको रेग्यूलर अप्लाई करने से चेहरे की झाईं और फाइन लाइन कम होती है.
- फेस सीरम लगाने से आपके आंखों के नीचे के काले घेरे कम होने लगते हैं. इसमें विटामिन सी होता है जो आंखों की खूबसूरती बनाए रखने का काम बखूबी करता है.
- सनबर्न ठीक करने में भी भी विटामिन सी बहुत काम आती है. इसको आप रेग्यूलर बेसिस पर लगाती हैं तो फायदा ज्यादा होगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं