
सर्दियां जाने वाली हैं, लेकिन कुछ ही हफ्तों में, वसंत पूरे चरम पर होगा. यदि आप फूलों के प्रिंट और फूलों की ड्रेस से इसके आने की तैयारी कर रहे हैं, तो इसमें अपने मेकअप लुक को न भूलें. यह वर्ष का वह समय है जब मैट फ़िनिश और हैवी बेस को नए रंगों से सजाया जाता है. KIKO Milano India में कस्टमर एक्सपीरियंस ट्रेनर पूजा मल्होत्रा ने आईएएनएस से बात की और वसंत के मौसम के लिए कौन-सा मेकअप सही रहेगा, इसकी जानकारी दी.
वसंत के लिए 5 एक्सपर्ट मेकअप टिप्स
वसंत आने से पहले, एक्सपर्ट के इन मेकअप टिप्स को अपनाकर देखें:
मलाइका अरोड़ा ने जानिए, कैसे बनें इवेंट की जान
1. फाउंडेशन
चेहरे को एक हेल्दी शाइन देने के लिए लाइटवेट फाउंडेशन ट्राई करें. BB क्रीम और फाउंडेशन इस मौसम के लिए आदर्श हैं.
2. ब्रॉन्ज एंड हाइलाइट
क्रीम या लिक्विड प्रोडक्ट वसंत के लिए सबसे उपयुक्त होते हैं, क्योंकि ये स्किन में आसानी से समा जाते हैं और आपके चेहरे को नेचुरल लुक देते हैं.
ये 8 स्किनकेयर प्रोडक्ट हैं बड़े कमाल के, आज ही खरीदें
3. कलर पॉप
ब्राइट पिंक और ऑरेंज जैसी कलर्ड लिपस्टिक स्प्रिंग टाइम के लिए बेस्ट होती हैं. पिंक और पीच में पेस्टल टोन वसंत के मौसम के नयापन देती है.
4. ब्राइट मस्कारा
कलर्ड मस्कारा वसंत के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन होता है. लैशेस पर रंगों को बेहतर तरीके से अप्लाई करने के लिए कलर्ड काजल से पहले बेस मस्कारा लगाना न भूलें.
इस वेलेंटाइन डे पर खुद को दें खूशबू का तोहफा, ट्राई करें ये परफ्यूम
5. बोल्ड आईलाइनर
आंखों के मेकअप को अप्लाई करते समय अलग-अलग कलर ट्राई करना बेहतर रहता है. बोल्ड ब्लूज़ और वाइब्रें आईलाइनर चुनना आपके लुक को चार-चांद लगा देगा और आपकी आंखों को हाईलाइट भी करेगा.
IANS से इनपुट
अमेजन से और मेकअप प्रोडक्ट खरीदने के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं