विज्ञापन
This Article is From Jun 04, 2019

Eid ul Fitr 2019: ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी...ईद के लिए शानदार शायरी

Eid Mubarak Wishes: ईद का मौका हो और शायरी के जरिए एक-दूसरे को बधाई ना दी जाए, ऐसा कैसे हो सकता है! इस मीठी ईद के मौके पर मुबारकबाद सिर्फ सादे मैसेज और स्टेटस से देने के बजाय आप यहां दी गई शायरी से करें.

Eid ul Fitr 2019: ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी...ईद के लिए शानदार शायरी
2019 Eid Mubarak Messages: ईद शायरी
नई दिल्ली:

मीठी ईद इस बार 5 जून को मनाई जा रही है. इस ईद (EID) के मौके पर शायरी (Eid Shayari) के जरिए एक-दूसरे को बधाई ना दी जाए, ऐसा कैसे हो सकता है! इस मीठी ईद (Mithi Eid) के मौके पर मुबारकबाद सिर्फ सादे मैसेज और स्टेटस से देने के बजाय आप यहां दी गई शायरी से करें. बता दें, इस बार मीठी ईद 5 या 6 जून को है. इसलिए यहां दी गई शायरी को अभी से रट लें, ताकि ईद की मुबारकबाद इन शायरी (Eid Mubarak Shayari) के साथ बोल सकें.  

Eid Mehndi Design: ईद के मौके पर लगाएं मेहंदी के ये लेटेस्ट डिज़ाइन्स

आई ईद व दिल में नहीं कुछ हवा-ए-ईद 
ऐ काश मेरे पास तू आता बजाए ईद

ईद का चांद तुम ने देख लिया 
चाँद की ईद हो गई होगी 

ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम 
रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है 

आज यारों को मुबारक हो कि सुब्ह-ए-ईद है 
राग है मय है चमन है दिलरुबा है दीद है 

Eid al-Fitr 2019: जानिए कब और कैसे मनाई जाती है मीठी ईद

ईद आई तुम न आए क्या मज़ा है ईद का 
ईद ही तो नाम है इक दूसरे की दीद का 

ईद के दिन सब मिलेंगे अपने अपने महबूब से 
हम गले मिल मिल के रोएंगे दर -ओ -दीवार से 

तुम वो दुआ हो जिसके मांगने के बाद 
यह दुआ भी मांगी जाती है के यह किसी और के हक़ में कबूल न हो

ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो 
और कहियो कि कोई याद किया करता है 

देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल 
वो आसमाँ का चांद है तू मेरा चांद है 

है ईद का दिन आज तो लग जाओ गले से 
जाते हो कहां जान मिरी आ के मुक़ाबिल

Eid al-Fitr 2019: इन मैसेजेस के साथ सभी को दिल से कहें ईद मुबारक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
डॉक्टर ने बताया पैरों से कैसे पहचानें बीमारियां, आपके Feet देते हैं ये संकेत
Eid ul Fitr 2019: ईद का चांद तुम ने देख लिया, चांद की ईद हो गई होगी...ईद के लिए शानदार शायरी
पुरुषों को लगाने चाहिए ये 4 हेयर ऑयल, बालों का झड़ना और टूटना हो सकता है कम
Next Article
पुरुषों को लगाने चाहिए ये 4 हेयर ऑयल, बालों का झड़ना और टूटना हो सकता है कम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com