कल यानी कि 13 मई को देशभर में ईद (Eid 2021) का त्योहार मनाया जाएगा. ईद को लेकर लोग बहुत पहले से ही उत्साहित हैं. हालांकि, कोरोना काल के बीच आये इस त्योहार में पहले जैसी चमक-धमक देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन फिर भी लोग इसे अपने-अपने तरीके से मनाने की कोशिश करेंगे. बता दें, रमजान का पाक महीना खत्म होने वाला है और कल ईद (Eid Festival 2021) मनाई जाएगी. लोग ‘ईद-उल-फितर (Eid-Ul-Fitr 2021)' को ‘मीठी ईद' के नाम से भी जानते हैं. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे सामाजिक दूरी के साथ इस त्योहार का जश्न मनाएं. भले ही लोग इस खास मौके पर इस साल अपनों के साथ न हों, लेकिन वे अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को शायरियों (Eid Shayari) के जरिए मुबारकबाद जरूर दे सकते हैं. इस तरह से यकीनन आप उनके दिलों को छू लेंगे.
1. जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से
दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से
ओबैद आज़म आज़मी
2. ईद का दिन है गले मिल लीजे
इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए
अब्दुल सलाम
3. आ जाए वो मिलने तो मुझे ईद-मुबारक
मत आए ब-हर-हाल उसे ईद-मुबारक
इदरीस बाबर
4. मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
अज्ञात
5. अपनी ख़ुशियाँ भूल जा सब का दर्द ख़रीद
'सैफ़ी' तब जा कर कहीं तेरी होगी ईद
सैफ़ी सिरोंजी
6. तुम बिन चाँद न देख सका टूट गई उम्मीद
बिन दर्पन बिन नैन के कैसे मनाएँ ईद
बेकल उत्साही
7. ऐसा हो सब इंसान हों ख़ुश इतने कि हर रोज़
इक दूसरे से कहता फिरे ईद-ए-मुबारक
इदरीस बाबर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं