विज्ञापन
This Article is From Oct 19, 2022

Diwali 2022: फेस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 4 ब्यूटी टिप्स

इन अमेज़िंग स्किनकेयर टिप्स की मदद से फेस्टिव सीजन में पाएं ग्लोइंग स्किन.

Diwali 2022: फेस्टिव सीजन में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए 4 ब्यूटी टिप्स
ये टिप्स आजमाने चाहिए; Image Credit: iStock

फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और हम सभी इसको खूब एन्यजॉय भी कर रहे हैं. ऐसे में दिवाली आने में बेहद कम दिनों का समय रह गया है. इस फेस्टिव सीजन के दौरान स्किन की एक्स्ट्रा देखभाल करना ना भूलें. स्किनकेयर हर रूटीन का एक एसेंशियल पार्ट है और फेस्टिव सीजन में निश्चित रूप से कुछ एक्स्ट्रा टीएलसी की जरूरत होती है. ऐसा कौन है जो फेस्टिव के दौरान स्किन पर ग्लो नहीं चाहेगा. हम सभी अपने स्किनकेयर रूटीन को अच्छे से फॉलो करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में हम आपके लिए कुछ ऐसा लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने रेगुलर स्किनकेयर रूटीन में कुछ एक्स्ट्रा जोड़कर इसे और शानदार बना सकते हैं. आपको इसके साथ शुरुआत करने के लिए, हमने आपको दिवाली 2022 के लिए बुकमार्क करने के लिए बेस्ट स्किनकेयर टिप्स के साथ कवर किया है.

दीवाली 2022 के लिए स्किन केयर टिप्स

स्किन के लिए एसेंशियल हाइड्रेटिंग

दिवाली में मुश्किल से कुछ ही दिन बचे हैं, और हम पूरी तरह से एक नए स्किनकेयर रेजिमेन की आशा नहीं कर सकते. इसलिए, हमें एसेंशियल चीजों की जरूरत है जो मैजिक की तरह काम कर सकें और फेस्टिव सीजन में एक्स्ट्रा ग्लो ऐड कर सकें. स्किन के लिए हाइड्रेशन बेहद आवश्यक है. ऐसे में यह जरूरी है कि ऐसे इंग्रेडिएंट्स का चयन किया जाए जो हमारी रूटीन को बेनिफिट पहुंचाए. हाइड्रेटिंग सीरम आपके रेजिमेन को बेहतर बनाने का एक शानदार तरीका है. ये आपकी स्किन में मॉइस्चर और हाइड्रेशन ऐड करेंगे और आपको एक ग्लोइंग फिनिश देंगे.

एक्सफोलिएशन है जरूरी 

उन जिद्दी पोर्स को खोलना सुनिश्चित करें! इफेक्टिव एक्सफ़ोलीएटर के साथ अपनी स्किन को एक्सफोलिएट करें. ऐसे इंग्रेडिएंट्स चुनें जो आपकी स्किन के टाइप को सूट हों और आपके पहले से मौजूद स्किनकेयर रूटीन में फिट हों. यह स्किन को क्लीयर करने में मदद करेगा और आपको प्लम्प और सप्पल बेस देगा.
 

ग्लोइंग फेस मास्क

हम सभी को कुछ ऐसा चाहिए जो हमें इंस्टेंट ग्लो देने में मदद करे. ऐसे में फेस मास्क आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकते हैं. चाहे आपको शीट मास्क पसंद हो या फेस पैक, इस फेस्टिव सीजन में उस ग्लो को पाने के लिए हम आपके लिए बेस्ट फेस मास्क लेकर आए हैं.

अपनी नाइट केयर रूटीन में सुधार करें

आपको शायद इस बात पर यकीन न हो, लेकिन नाइट केयर रूटीन में सुधार करने से स्किन को काफी फायदा हो सकता है. स्लीपिंग मास्क को हाइड्रेट करने का ऑप्शन चुनें क्योंकि ये मॉइस्चराइज्ड स्किन पाने का बेस्ट तरीका हैं. आप अपनी ब्यूटी रूटीन में कुछ इफेक्टिव अंडर आई सीरम भी चुन सकती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: