विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2022

सॉफ्ट पर्पल स्वेटर में विंटर के लिए रेडी है दिशा पाटनी की फ्रेश डेवी स्किन

दिशा पाटनी का मिनिमल मेकअप और स्किनकेयर रूटीन सर्दियों के लिए परफेक्ट है.

सॉफ्ट पर्पल स्वेटर में विंटर के लिए रेडी है दिशा पाटनी की फ्रेश डेवी स्किन
दिशा पाटनी का फ्रेश फेस इससे बेहतर नहीं दिख सकता

दिशा पाटनी ने अपनी एक्टिंग स्किल और ड्रॉप-डेड गॉर्जियस लुक से लाखों दिल जीते हैं. एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी कमाल का है. सर्दी आने ही वाली है और हमें मौसम के बदलाव के लिए अपने वार्डरोब के जरूरी सामानों को बदलने की ज़रूरत है. दिशा पाटनी ने अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में, एक शानदार नरम पर्पल स्वेटर के साथ एक पर्पल कलर की इनर पहनी थी. उनकी इस तस्वीर में जिस चीज़ ने हमारा ध्यान खींचा, वह थी उनकी आकर्षक मुस्कान. उन्होंने अपने मेकअप को लाइट ड्यूई टच के साथ निखारा था. आंखों में लगा हल्का काजल उनकी आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था. आकर्षक लुक के लिए दिशा ने ग्लॉसी लिप शेड लगाया था. उनके खुले बाल उनके विंटर लुक को पूरा कर रहे थे.       

यह कहना गलत नहीं होगा कि दिशा पाटनी को अपने नेचुरल लुक या डेवी मेकअप से बेहद प्यार है. वह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी फ्लॉलेस स्किन को फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. इस तस्वीर में, एक्ट्रेस एक शीक व्हाइट स्ट्रैपी आउटफिट में शानदार लग रही थीं. लाइट लिप टिंट के साथ उनके चेहरे पर नेचुरल लाइट मेकअप कमाल का लग रहा था. 

दिशा पाटनी हेवी मेकअप करने से बचती हैं, लेकिन अगर आउटफिट और ओकेजन की मांग हो तो वह मेकअप को काफी हद तक बैलेंस करती हैं. व्हाइट लेस ब्रा टॉप और स्कर्ट में दिशा बेहद सुंदर लग रही थीं. इस लुक के लिए दिशा ने डार्क ब्रो के साथ ब्रोंज-टोन्ड विंग्ड आईलाइनर का विकल्प चुना. हाइलाइटेड चीक्स और होठों पर ग्लॉसी न्यूड शेड के साथ वह परफेक्ट लग रही थीं.  

सैसी ड्रेसेस के लिए दिशा पाटनी का प्यार किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने यहां एक क्लासी ब्लैक लेटेक्स ड्रेस पहनी है जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन थी. अपने ग्लैम को निखारते हुए, दिवा ने कॉन्टूरड चीक्स, लाइट स्पार्कलिंग आईशैडो, विंग्ड आईलाइनर और हल्का ब्रॉन्ज़र चुना, जो उनके चीकबोन्स हाइलाइट कर रहा था. उन्होंने अपने होठों पर डार्क ग्लॉसी शेड भी लगाया था. दिशा ने अपने बालों को कर्ल्स में स्टाइल किया था.

अगर आप सोच रही हैं कि मेकअप पर ज्यादा निर्भर न रहकर कैसे खूबसूरत दिखें, तो दिशा पाटनी से आप इंस्पायर हो सकती हैं. उन्होंने एक बार शीयर लेस ट्रिमिंग के साथ एक नियॉन ग्रीन क्रॉप टॉप को सेक्विन से कवर स्पार्कलिंग मिनी स्कर्ट के साथ जोड़ा था. साइड में स्लिट वाली सिल्वर मिडी स्कर्ट ने उनके स्टाइल स्टेटमेंट को शानदार ट्विस्ट दिया था. सिल्वर हील्स की जोड़ी ने उनके लुक को पूरा करने में मदद की. मेकअप के लिए उन्होंने गालों पर ब्लश के साथ आंखों पर मस्कारा लगाया था. वहीं ग्लॉसी लिप शेड उनपर अच्छा लग रहा था.

आइए दिशा पाटनी से जानें मेकअप की बारीकियों के बारे में. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: