
तारा सुतारिया हमेशा अपने शानदार स्टाइल की वजह से जानी जाती हैं. एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रेस इन दिनों एक बार अपने अपने शानदार स्टाइल की वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. बॉलीवुड में इस समय कोर्सेट ड्रेस का ट्रेंड है. एक्ट्रेस भी लीग में शामिल हुईं क्योंकि उन्होंने डिजाइनर लेबल सूर्या सरकार से एक स्ट्रैपलेस व्हाइट ड्रेस चुनी. ऑल-व्हाइट मिनी ड्रेस में एक बॉडीकॉन सिल्हूट के साथ एक कोर्सेट टॉप था. एक्ट्रेस ने सिल्वर हूप इयररिंग्स, डेलिकेट ब्रेसलेट्स और मैटेलिक पॉइंटेड हील्स का चुनाव करके अपने एक्सेसरीज़ को मिनिमल रखा. तारा सुतारिया के ग्लैमरस मेकअप में कोहल-लाडेन आईज, शिमरी आईलिड्स और ग्लॉसी लिप कलर शामिल थे.
हाल ही में तारा सुतारिया ने मसूरी में एक शादी के लिए सीक्विन ब्लैक आउटफिट चुना. एक्ट्रेस इस आउटफिट में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. शिमरी सीक्वेंस वाला गाउन कपड़ों के ब्रांड क्लब एल का था और इसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन और एक खूबसूरत कॉलम सिल्हूट के साथ स्ट्रैपी स्लीव्स थी. एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ ब्लैक ट्रेंच कोट कैरी किया हुआ था. आउटफिट के साथ मैचिंग मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.
तारा सुतारिया ने कुछ वक्त पहले बेहद स्टाइलिश लुक में अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की. एक्ट्रेस इस लुक में हमेशा की तरह बेहद शानदार लग रही थीं. तारा सुतारिया ने रेड और येलो कलर के वार्म शेड्स में डेलिकेट एम्ब्रॉइडरी के साथ एक मिरर ब्रालेट का चयन किया. उन्होंने इसे हाई वेस्ट ब्लू डेनिम शॉर्ट्स और ब्राउन बूट्स के साथ पेयर किया. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने चंकी ब्रेसलेट्स और लेयर्ड नेकलेस चुना. उन्होंने शिमरी आईलिड्स, हाइलाइटेड चीक्स और ग्लॉसी लिप्स के साथ अपने मेकअप ग्लैम को बनाए रखा.
ये तस्वीरें इस बात का सबूत है कि तारा सुतारिया का फैशन सेंस कमाल का है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं