विज्ञापन
This Article is From Nov 12, 2022

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने पिंक साड़ी में बिखेरा जलवा

नुसरत भरुचा ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं

बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने पिंक साड़ी में बिखेरा जलवा
नुसरत भरुचा बेहद खूबसूरत लग रही हैं (Image Credit: Nushrratt Bharuccha)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नुसरत भरुचा का फैशन सेंस कमाल का है
नुसरत ने रिद्धि मेहरा की फ्यूशिया पिंक सिल्क साड़ी पहनी थी
एक्सेसरीज के लिए नुसरत ने हैवी ट्रेडिशनल नेकलेस और चूड़ियां पहनी थीं

नुसरत भरुचा को हमने अक्सर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सुर्खियां बटोरते हुए देखा है. शो-स्टीलिंग को-ऑर्ड सेट और सैसी ड्रेस से लेकर अमेजिंग एथनिक नंबर तक, हमने एक्ट्रेस को जलवा बिखेरते देखा है. इस बार, एक्ट्रेस एक साड़ी लुक के साथ वापस आ गई हैं और हम अपनी नज़रें उनसे नहीं हटा पा रहे हैं. नुसरत ने रिद्धि मेहरा की फ्यूशिया पिंक सिल्क साड़ी पहनी थी. उनके खूबसूरत ड्रेप में स्कैलप्ड बॉर्डर था, जिसने आउटफिट में एक्स्ट्रा ऐज जोड़ा. उन्होंने पेप्पी नंबर को एक स्टेटमेंट ब्लाउज के साथ मैच किया, जिसमें लॉन्ग बैलून स्लीव्स और हेम के नीचे स्ट्रिंग डिटेल्स थे. इसके अलावा, पिंक ब्लाउज में एक प्लंजिंग नेकलाइन थी, जिसने उनके ट्रेडिशनल लुक को एक मॉर्डन टच दिया. एक्सेसरीज के लिए नुसरत ने हैवी ट्रेडिशनल नेकलेस और बैंगल्स पहनी थीं. मेकअप के लिए, उन्होंने कॉन्टूर्ड चीक्स, सटल आईशैडो, मस्कारा-लाडेन आईलैशेज और न्यूड लिपस्टिक का एक डैश चुना.


नुसरत भरुचा शानदार एथनिक आउटफिट्स में हमेशा ग्लैमरस और खूबसूरत लगती हैं. फैन्स को एक्ट्रेस का हर अंदाज बेहद पसंद आता है. डिजाइनर दिशा पाटिल के इस स्टनिंग सिल्वर क्रिएशन में वह बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. लहंगे पर सिल्वर सेक्विन वर्क किया गया था. नुसरत ने इसे एक प्लंजिंग नेकलाइन वाले स्टाइलिश स्ट्रैप ब्लाउज के साथ मैच किया. उन्होंने सीक्वेंस बॉर्डर वाला मैचिंग नेट दुपट्टा भी कैरी किया था. एक्सेसरीज के लिए एक्ट्रेस ने डैंगलर इयरिंग्स चुने. न्यूट्रल मेकअप में नुसरत भरुचा ने जलवा बिखेरा.

जब नुसरत भरुचा अपने आउटफिट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करती हैं, तो फैन्स को दीवाना बना देती हैं. उन्होंने एक बार बीडेड मिररवर्क ब्लाउज़ और प्रिंटेड ग्रीन स्कर्ट में फ्यूज़न लुक चुना था. उनका एम्बेलिश्ड ब्लाउज़ हेम पर फ्रिंज के साथ आया. एक्ट्रेस के इस आउटफिट ने सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों हासिल की थीं. उन्होंने एक्सेसरीज के लिए स्टेटमेंट नेकपीस और एक कड़ा जोड़ा चुना. एक्ट्रेस ने मेकअप के लिए कोहल-रिमेड आईज और न्यूड लिप्स का ऑप्शन चुना.

नुसरत भरुचा ने कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को आइवरी कलर्ड को-ऑर्ड सेट पहने हुए देखा गया था, जिसमें स्ट्रैप्स और एक फ्लोई स्कर्ट द्वारा सपोर्टेड एक हॉल्टर नेक बैकलेस क्रॉप टॉप था. एक्ट्रेस के इस लुक को आप वेडिंग पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं. उन्होंने सिर्फ स्टेटमेंट डैंगलर ईयरिंग्स को चुना. सिंपल आई मेकअप और न्यूड लिप्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

कुछ वक्त पहले खूबसूरत लहंगे में नुसरत भरुचा ने फैन्स को दीवाना बना था. एक्ट्रेस जब जयपुर में थीं, तो दिवा ने येलो, ग्रीन, व्हाइट, रेड और ऑरेंज शेड्स में बीडवर्क के साथ एक मल्टीकलर्ड लहंगा चुना. उन्होंने लहंगा स्कर्ट को उसी तरह के ब्लाउज के साथ टीम्ड किया, जिसमें बैक की तरफ स्ट्रिंग डिटेल्स थीं. स्टैक्ड मेटल बैंग्लस और शानदार हेयर स्टाइल में वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

नुसरत भरुचा हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com